बीजापुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजिनियर अजय लकड़ा को सात दिनों बाद आखिरकार नक्सलियो ने रिहा कर दिया। इससे पूर्व नक्सलियों ने जनअदालत भी लगाई।
सब इंजीनियर अजय लकड़ा को लेने बीजापुर के पत्रकार और उनकी पत्नी अर्पिता भी गई थीं। जनअदालत के बीच नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया। गौरतलब है कि सात दिनों से मीडिया और समाज के प्रमुख लकड़ा को रिहा करने के लिए लगातार अपील कर रहे थे, वहीं उनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ अकेले ही जंगल में जगह-जगह घूमते हुए नक्सलियों से अपील कर रही थी।
देखिये वीडियो :
The post सब इंजीनियर को नक्सलियों ने किया रिहा, वापस लाया जा रहा है मुख्यालय appeared first on The Rural Press.