दिल्ली।कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधान मंत्री केयर निधि के लिए ज़िला प्रशासन के आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बदले हर व्यक्ति से सौ रुपये वसूलने के आदेश की निंदा करते हुए इसमें भारी घोटाले की आशंका व्यक्त की है और इस फंड का ऑडिट करना की मांग की है।प्रियंका ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िला प्रशासन ने एक आदेश में शीर्ष अधिकारियों से आरोग्य सेतु एप डॉउनलोड कराते हुए 100 रुपये का योगदान सुनिशिच करने को कहा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
उन्होंने इस आदेश पर चिंता जताई और सरकार को पीएम केयर फंड आडित करने का आग्रह किया। बाद में पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आदेश पर हैरानी जताई और कहा कि यह चिंता का विषय है और जल्द ही पार्टी इस बारे में बयान देगी।
एक सुझाव:
जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है। और सरकारी महकमा सबसे सौ सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?
देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए।..1/2 pic.twitter.com/NLnA27CmR3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 2, 2020
The post सरकारी महकमा सबसे सौ सौ रुपए PM केयर के लिए वसूल रहा,प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना,यहां का है मामला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.