तखतपुर(टेकचंद कारडा)ससुर को चाकू से मारकर हत्या करने वाले आरोपी दामाद के खिलाफ धारा 302 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम कुंआ में 6 मई को आरोपी राजपुर निवासी सुरेश कर्ष पिता जीवराखन कर्ष उम्र 37 वर्ष अपने ससुर शिवराम रजक के साथ वाद विवाद करते हुए चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया था वहीं बीच बचाव करने के लिए पहुंचें साला कुलदीप रजक को भी चाकू मारकर घायल कर फरार हो गया था रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और 7 मई को थाना प्रभारी पारस पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने तिफरा से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
The post ससुर की चाकू मारकर हत्या,आरोपी दामाद गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.