महासमुंद। ऋषि पंचमी के अवसर पर पिथौरा विकासखंड के खुसरू पाली में सांपों की पूजा की गई। इस मौके पर गांव भर के लोग यहां एकत्र हुए। इस दौरान कुछ ग्रामीण युवाओं ने जमीन पर लोटना शुरू किया, देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जमीन पर ऐंठते और लोटते हुए पूजा स्थल की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान गांव के बैगा ने मंत्रोच्चार करते हुए इन्हें शांत किया।
ऋषि पंचमी पर प्रतीकात्मक रूप से सांपों की पूजा की जाती है। यहां एक ही स्थान पर आयोजन करने के साथ पूजा पाठ की गई। गीत संगीत के बीच कुछ युवाओं के शरीर में हलचल हुई और वे जमीन पर लोटने लगे, जबकि कुछ बुरी तरह से हाथ पैर पटक रहे थे। मौके पर उपस्थित गांव के जाने-माने बैगा समुदाय के लोगों ने उन्हें किसी तरह शांत कराया।
सर्प काटने की घटनाओं में काफी समय से लोगों को ठीक करने का काम कर रहे बैगा दशरथ और परदेसी राम सिन्हा ने बताया कि उन्होंने गुरु से जो कुछ सीखा हुआ है, उसके जरिए लोगों की सेवा की जा रही है।
देखिये इस कौतुहल भरे नजारे को :