बिलासपुर—- चकरभाटा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छतौना स्थित इन्दु अमेजिका कालोनी में रेड कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सात जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के पास नगद 37 हजार समेत सात मोबाइल और 52 पत्ती को जब्त किया है।
चकरभाठा थाना प्रभारी सुखनन्दन पटेल ने बताया कि पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि छतौना स्थित इन्दु अमेजिका कालोनी में जुआ खेला जा रहा है।
खबर मिलने के पुलिस जवानों के साथ कालोनी स्थित मकान नम्बर 31 में कार्रवाई की गयी। इस दौरान पाया गया कि जुआरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए दांव लगा रहे है। पुलिस को देखते ही सभी लोग हड़बड़ा गए।
तत्काल सभी सातों जुआरियों को हिरासत में लिया गया। जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
The post सात जुआरी रंगे हाथ पकड़ाए.. चकरभाठा पुलिस की रेड कार्रवाई …नगद समेत मोबाइल जब्त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.