रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के कालिंजर पहुंचे हुए है, जहां वे बांदा पहुंच कर कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल है।
कालिंजर रवाना होने से पहले माना एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर बड़ा निशाना साधा। सीएम ने कहा कि ये लोग राज्य के मंत्रियों को मिलने का समय नहीं देते, इसका मतलब है कि ये लोग जाने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, इनका घमंड सातवें आसमान पर है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार भूपेश बघेल 12:35 मिनट पर कालिंजर पहुंचेंगे। कालिंजर से रवाना होकर 2:30 बजे बांदा पहुंचेंगे वे बांदा में ही सीएम रात्रि विश्राम करेंगे।
बता दें कि इसके पहले सीएम बघेल ने आगामी यूपी चुनावों को लेकर सोनिया और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, इस बैठक में संगठन को किस तरह से चुनाव में उतरना है और किन मुद्दों को जोर-शोर से उठाना है, इसकी चर्चा हुई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्रियों पर साधा निशाना, कहा- केंद्र के मंत्री है घमंडी, ये राज्य के मंत्रियों को नहीं देते मिलने का समय appeared first on The Rural Press.