टीआरपी डेस्क। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार खतरे में चल रही है। कुछ दिनों से सीएम अपनी कुर्सी बचाने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने कांग्रेस के 13 विधायकों समेत राज्य के कुल 32 विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया गया है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी रायपुर आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया है। बता दें कि CM हेमंत सोरेन शाम 5 बजे रायपुर आने वाले थे। हालांकि उनका दौरा स्थगित क्यों हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस बीच खबर है कि RJD के 2 विधायक रायपुर आ रहे है। जिनमें मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव देर शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंच रहे हैं।
बता दें कि झारखंड में सत्ताधारी महागठबंधन के 32 विधायकों सहित 41 नेता मंगलवार शाम रायपुर पहुंचे हैं। उन्हें नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहराया गया है।
इसी के साथ जानकारी मिली है कि 5 मंत्री राजधानी रायपुर से रांची रवाना हो रहे हैं।
देखें लिस्ट
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…