Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सीजी ब्रेकिंग: ट्रक में मिले हवाला के 25.30 लाख रुपए, रायपुर में होनी थी डिलीवरी, पुलिस ने बेमेतरा में पकड़ा

बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने एक ट्रक से 25.30 लाख रुपए बरामद किए हैं। ट्रक में ये पैसे एक बैग के अंदर रखे हुए थे। रकम को मध्यप्रदेश के सिवनी से ट्रक में रखा गया था, जिसकी डिलीवरी रायपुर में होनी थी। ट्रक ड्राइवर पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। ना ही इस संबंध में कोई दस्तावेज पेश कर सका। इसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए हैं। पुलिस इसे हवाला के रुपए बता रही है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस और साइबर सेल की टीम को वाहन में बड़ी मात्रा में रुपए ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम बैजी टोल नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मध्यप्रदेश की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक रोक कर तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं मिला। ध्यान से देखने पर पता चला कि बोनट के पीछे एक काले रंग का बैग पड़ा है। पुलिस ने बैग खोला तो वह रुपए से भरा था।

इस पर पुलिस ने ड्राइवर से रकम के बारे में जानकारी मांगी तो उसने इनकार कर दिया। कहा कि उसे बैग के बारे में पता है, लेकिन उसमें क्या है, वह नहीं जानता। उसे यह बैग मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर से एक व्यक्ति ने दिया था। कहा था कि यह बैग रायपुर में एक व्यक्ति आकर ले जाएगा। इसके बाद पुलिस ने बैग सहित रुपए जब्त कर लिए और चालक को हिरासत में थाने ले आए। पुलिस ने बताया कि चालक को गिरफ्तार किया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

The post सीजी ब्रेकिंग: ट्रक में मिले हवाला के 25.30 लाख रुपए, रायपुर में होनी थी डिलीवरी, पुलिस ने बेमेतरा में पकड़ा appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/cg-breaking-25-30-lakh-rupees-of-hawala-found-in-truck-delivery-was-to-be-done-in-raipur-police-caught-in-bemetara/