दिल्ली। सीबीएसई की कक्षा की 12 टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी। सीबीएसई 12वीं के जिन छात्रों के पास एंटरप्रिन्योरशिप और ब्यूटी व वेलनेस विषय होंगे उनके पेपर मंगलवार को होंगे। मंगलवार को सीबीएसई 12वीं टर्म-1 परीक्षा का पहला पेपर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 17 नवंबर, बुधवार से शुरू होगी। सीबीएसई 10वीं टर्म-1 परीक्षा का पहला पेपर पेंटिंग का होगा। सीबीएसई बोर्ड टर्म-1 की परीक्षा 12वीं 114 विषयों और 10वीं के 75 विषयों के लिए होगी। स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 दिसंबर तक हर हाल में करानी होंगी।
ओआरएम शीट पर देना होगा आंसर
सीबीएसई टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। इसमें अभ्यर्थियों को अपने प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट के गोले भरकर देने होंगे। सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपलों को लिखे एक पत्र में बोर्ड ने कहा था कि ओएमआर शीट में परीक्षार्थियों की डिटेल्स पहले से भरी होगी। छात्रों को सिर्फ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए नीले या काले बॉल प्वॉइंट पेन का प्रयोग करना होगा।