मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के एक कैरेक्टर से पाकिस्तान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और एक्ट्रेस मेहविश हयात ने आपत्ति जताई है. पाकिस्तान में लोगों को दिक्कत यह है कि फिल्म में विलेन का नाम मुस्लिम क्यों रखा गया है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी पहले ही इस मुद्दे पर सफाई दे चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं। फिल्म में विलेन का नाम मुस्लिम होने पर कुछ लोगों को आपत्ति है। रोहित शेट्टी से पिछले दिनों यह सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था- अगर मेरी फिल्म का विलेन हिंदू कैरेक्टर होता तो क्या तब भी सवाल उठाए जाते? फिल्म की कहानी भी तो यही है कि पाकिस्तान से आए आतंकी को हमारे पुलिस अफसर पकड़ते हैं।