दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 155 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। रिक्त पदों में आयकर अधिकारी, आईटी, आईटी सुरक्षा विश्लेषक, सुरक्षा अधिकारी, क्रेडिट अधिकारी, अर्थशास्त्री सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 23 नवंबर 2021 से ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 दिसंबर 2021 तक चलेगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है। कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।