Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सेना के हेलीकॉप्टर से सरगुजा पहुंचा नक्सली मुठभेड़ में शहीद SI शर्मा का पार्थिव शरीर.. पिता ने कहा- गर्व है हमें अपने पुत्र पर … SP, ASP सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने दी श्रधांजलि!

अम्बिकापुर. राजनांदगांव के मदनवाड़ा में शुक्रवार शाम हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. जिनका पार्थिव शरीर आज वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उनके गृह जिला सरगुजा लाया गया है. वे सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खाला निवासी थे.

शहीद श्याम किशोर शर्मा राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना प्रभारी थे. बीते शाम सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें एसआई श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी 04 नक्सलियों को मार गिराया.

आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से दरिमा हवाई पट्टी लाया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा का पार्थिव शरीर को हवाई पट्टी से उनके गृह ग्राम खाला लाया गया है.पार्थिव शरीर को गांव मे अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.

इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत हेलीपैड से लेकर घर तक साथ पहुंचे. आईजी रतनलाल डांगी, एसपी आशुतोष सिंह, एएसपी ओम चंदेल समेत कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.

उनके भाई ने कहा की दुःख तो है. लेकिन गर्व भी है. की वो एक शेर की तरह लड़ा. और वीरगति को प्राप्त हुआ. वो कई बार बोलता था. जबतक जीऊंगा शेर की तरह जीऊंगा. और आज शेर की तरह चला गया वो. बस इतना ही कहूना. हमलोग दुखी हैं. जो होना था. वो हो गया.

उनके पिता ने कहा कि हमे गर्व है कि हमारा बेटा बलिदान हो गया. हमे कोई दुख नही है. हमे खुशी है कि हमारा पुत्र जिस काम मे बलिदान हुआ है.

The post सेना के हेलीकॉप्टर से सरगुजा पहुंचा नक्सली मुठभेड़ में शहीद SI शर्मा का पार्थिव शरीर.. पिता ने कहा- गर्व है हमें अपने पुत्र पर … SP, ASP सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने दी श्रधांजलि! appeared first on FatafatNews.Com.

https://fatafatnews.com/chhattisgarh/the-mortal-remains-of-martyr-si-sharma-in-naxalite-encounter-reached-surguja-by-army-helicopter-father-said-we-are-proud-of-our-son-all-administrative-and-police-officers-including-sp-asp-pai/151751/