लखनऊ। BSP सुप्रीमो मायावती आज हरियाणा में चुनावी हुंकार भरेंगी. मायावती जिन्द जिले की उचांना अनाज मंडी मैदान में जनसभा को संबोधित कर बीएसपी-इनेलो के उम्मीदवारों के लिए वोटों की अपील करेंगी.
बता दें कि हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशलन लोक दल का गठबंधन है. आज BSP सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित कर दलित वाेट बैंक पर निशाना साधेगीं. हरियाणा में काफी तदाद में दलित वोटर्स हैं. इसलिए खुद बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार के लिए आ रही हैं. बीएसपी व इनेलो मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ रहे हैं.
इनेलो बसपा के साथ मिलकर ही हरियाणा की सत्ता का रास्ता तलाश रही है. इनेलो पिछले 20 साल से हरियाणा की सत्ता से बाहर है. कभी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने वाली इनेलो का आज हरियाणा में मात्र एक ही विधायक है. इसीलिए इनेलो सुप्रीमो ने दलित वोटर्स को साधने के लिए बसपा से गठबंधन किया है.