जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ड्राइवर, वॉचमैन, माली और स्वीपर के 708 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2021 है। विज्ञापन के अनुसार ग्रुप डी के इन पदों में से कुछ पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं कुछ पदों पर इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा। निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन विभिन्न पदों पर 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ड्राइवर के पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अन्य सभी पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
पूरी जानकारी के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://mphc.gov.in/पर जाना होगा।
इन पदों पर होनी है भर्ती
वॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर 475 पद
स्वीपर 113 पद
ड्राइवर 69 पद
माली 51 पद