Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
हेड लाइन– संत कंवरराम पैनल ने रविवार को किया मतदाताओं से जनसंपर्क

होरी जैसवाल

रायपुर : कटोरा तालाब में सिन्धी पंचायत चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

संत कंवरराम पैनल के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि 11 सितम्बर 2022 को होने वाले चुनाव में सिंधी समाज के संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशियों अध्यक्ष पद राजकुमार ( अप्पू ) वाडिया, उपाध्यक्ष पद राजकुमार पंजवानी, सचिव पद इंदू गोधवानी, कोषाध्यक्ष पद महेश लहरवानी ( बाला ), और सह सचिव प्रत्याशी पद के लिए जस्सु रहूजा ने 31 अगस्त को चुनाव अधिकारियों एस. आर. मोटवानी,

बबला होतवानी और दिलीप केवलानी के समक्ष उपस्थित होकरअपना अपना नामांकन भरा जिसके बाद सिंधी समाज के संत कंवरराम पैनल ने रविवार को सभी सदस्यों और मतदाताओं से घर और दुकानों में जा जाकर अपने बनाएं गए घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी।

,ISSF World Cup : जूनियर टीम में सरबजोत सिंह की जगह वरूण तोमर

संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशियों ने अपने वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवियों और अपने समर्थकों से राय मशवरा लेकर ही सर्वसम्मति से इस घोषणा पत्र को तैयार किया गया है।

संत कंवरराम पैनल के मिडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने रविवार सुबह 9 बजे कटोरा तालाब गली नंबर 3 में बाबा करन दास गुरुद्वारा प्रमुख भाई साहब जमुना दास उदासी और भाई साहब गौरव उदासी से गुरुद्वारा दरबार साहब में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया व साथ ही दरबार प्रमुख भाई साहब जमुना दास उदासी से मतदान करने की अपील भी की जिस पर गुरुद्वारा प्रमुख ने आशीर्वाद देकर अपना समर्थन दिया।

इस सिंधी पंचायत चुनाव प्रचार के लिए पूर्व पार्षद श्याम चावला भी इस जनसंपर्क मे घर घर और दुकानों में जा कर जनसंपर्क शुरु किया और संत कंवरराम पैनल को अपना समर्थन भी दिया।

दिल्ली में कांग्रेस की रैली : रामलीला मैदान पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

यह चुनावी जनसंपर्क कटोरा तालाब गली नंबर 3 से शुरु हो कर सभी मतदाताओं को घोषणा पत्र की जानकारियों से अवगत कराया और साथ ही अपनी नई नीतियों और नई सोच के बारे में भी जानकारी दी जिससे समाज में किस प्रकार से घर घर तक उन सुविधाओं व उन पंचायती नीतियों का लाभ समाज के लोग उठा सकें।

संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशियों और सक्रिय सदस्यों और समर्थकों ने भी इस सिंधी पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही युवा वर्ग भी इस चुनाव में बढ़चढ़ कर सभी प्रत्याशियों का समर्थन किया। यह चुनावी जनसंपर्क रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला जिसमें इन समर्थकों की उपस्तिथि प्रार्थनीय रही संत कंवरराम पैनल ने इनका आभार व्यक्त किया।

श्याम चावला, नरेश लहरवानी, संदीप बजाज, रितेश जैसवानी, कमल जयसिंघानी, श्याम नानवानी, अनिल तोलवानी, सुशील छाबड़ा, सुरेशी दादवानी, विक्की पंजवानी, रवि पंजवानी, अब्बू डोडवानी, किशोर शिवानी, राजू जयपाल, जयराम संभवानी, घनश्याम कृष्णानी, सुरेश टहल्यानी, गोल्डी वाधवानी, दीपक शिवदासानी, विजय नानवानी, विनोद राघवानी, हरीश साधवानी, दीपक मोरयानी, कमल आहूजा, नीलेश पंजवानी, रीतेश पंजवानी, धर्मू रुपरेला, महेन्द्र रुपरेला, संतोष अमलानी इत्यादि पूज्य पंचगण उपस्थित थे।

The post हेड लाइन– संत कंवरराम पैनल ने रविवार को किया मतदाताओं से जनसंपर्क appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/head-line-sant-kanwarram-panel-did-public-relations-with-voters-on-sunday/