जशपुर. जिले के कुनकुरी स्थित होलीक्रॉस अस्पताल में प्रबंधन द्वारा भ्रामक पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीएम ने प्रबंधन को पोस्टर निकालने का निर्देश दिया है.
दरअसल, कुनकुरी में स्थित होलीक्रॉस अस्पताल के सूचना पटल में एक पोस्टर लगा हुआ है. जिसमें लिखा है “मैं येशु मसीह के कीमती लहु से टीका लगाया गया हूँ. मुझे कोई वायरस छू नहीं सकता.”
अस्पताल के सूचना पटल पर लगे इस पोस्टर की जानकारी जब एसडीएम को लगी. तो उन्होंने प्रबंधन को पोस्टर निकालने के दिए निर्देश दिए हैं.
The post होलीक्रॉस अस्पताल में प्रबंधन ने लगाया भ्रामक पोस्टर.. लिखा- …क़ीमती लहू से टीका लगाया हूँ..कोई वायरस छू नहीं सकता! …अब SDM ने दिए ये निर्देश appeared first on FatafatNews.Com.