Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय (जीवनी): Arvind Kejriwal Biography Hindi

Arvind Kejriwal Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 जून, 1968 को हरियाणा के हिंसार जिले के सिवानी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम गोबिंद राम केजरीवाल और माँ का नाम गीता देवी है. केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल पेशे से इंजिनियर थे और वह अपने समय में जिंदल स्टील में इंजीनियरिंग की नौकरी किया करते थे. केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है और उनके 2 बच्चे हैं. बेटे का नाम पुलकित केजरीवाल है जबकि बेटी का नाम हर्षिता केजरीवाल है. केजरीवाल का धर्म हिन्दू है और जाति वैश्य है.

  • अरविन्द केजरीवाल का निजी जीवन
  • पूरा नाम अरविंद केजरीवाल
  • जन्म की तारीख 16 अगस्त 1968 (उम्र 55)
  • जन्म स्थान सिवानी,भिवानी जिला,हरियाणा,भारत
  • दल का नाम आम आदमी पार्टी
  • शिक्षा ग्रेजुएट प्रोफेशनल
  • पेशा कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ
  • पिता का नाम गोबिंद राम केजरीवाल
  • मां का नाम गीता देवी
  • जीवनसाथी का नाम सुनीता केजरीवाल
  • जीवनसाथी का व्यवसाय आईआरएस अधिकारी
  • बच्चे 1 बेटा 1 बेटी
  • धर्म हिंदू
  • जाति वैश्य (बनिया)
  • स्थायी पता 87 ब्लॉक, बीकेदत्त कॉलोनी नई दिल्ली -110001
  • वर्तमान पता बंगला नंबर 6, फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइन्स, दिल्ली।
  • संपर्क संख्या 9911576726
  • ईमेल parivartanindia@gmail.com

अरविंद केजरीवाल की शिक्षा

अरविंद केजरीवाल की शुरुआती शिक्षा हिंसार, हरियाणा के कैम्पस स्कूल से हुई. उसके बाद आगे की पढाई सोनीपत, हरियाणा के एक क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल से हुई. केजरीवाल ने साल 1985 में बाहरवीं पास किया था. केजरीवाल ने 1989 में आईआईटी (IIT) खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया.

अरविंद केजरीवाल का ने टाटा स्टील में की नौकरी

साल 1989 में अरविंद केजरीवाल खगड़पुर आई आई टी से डिग्री लेकर अपनी पहली जॉब जमशेदपुर के टाटा स्टील कम्पनी में कर ली. लेकिन केजरीवाल की दिलचस्पी नौकरी में जल्द ही ख़त्म हो गई और उन्होंने साल 1992 में टाटा स्टील छोड़ दी. कंपनी छोड़ने के बाद केजरीवाल कुछ दिन के लिए कोलकाता में मदर टेरेसा के संपर्क में रहकर काम किया. बताया जाता है कि केजरीवाल ने वहां लगभग दो महीने बिताये. लेकिन जल्द ही उन्हें इस सामाजिक कार्यों में भी दिलचस्पी समाप्त हो गई. वह कोलकाता से वापस अपने घर आ गए और फिर दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लग गए. वह अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गए. उन्हें आई आर एस (इंडियन रिवेन्यू सर्विस) में नौकरी मिल गई.

अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक करियर

अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा काफी मजेदार है. केजरीवाल ने  2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली में एक आंदोलन किया. जिसका नाम था लोकपाल आंदोलन. इस आंदोलन में लोकपाल बिल को पास कराने के लिए अन्ना हजारे ने दिल्ली में कई दिनों तक आमरण धरना दिया. केजरीवाल अब तक ऐसे ही किसी व्यक्ति की तलाश में अब तक लगे हुए थे, जो उनकी महत्वाकांक्षा को पूरी कर सके. चूँकि इससे पहले भी केजरीवाल भ्रष्ट्राचार निवारण के लिए अपने स्तर पर कई छोटे बड़े प्रयास कर चुके थे मगर उनके वे प्रयास अधिक सफल नहीं हुए थे. इसलिए केजरीवाल अन्ना हजारे के साथ आंदोलन में साथ देने के लिए शामिल हो गए. केजरीवाल के साथ साथ कई चर्चित लोग भी शामिल हुए. जिनमें किरण बेदी, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण जैसे लोग थे. बाद में सभी ने मिलकर एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया नाम रखा गया आम आदमी पार्टी और इस पार्टी के संयोजक बने अरविंद केजरीवाल. यही से केजरीवाल ने सक्रिय राजनीति में एंट्री मारी.

वर्ष 2013 के हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से खड़ा होकर 15 वर्ष से दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रही शिला दीक्षित को सीधी चुनौती दी. जिसमे केजरीवाल को पहली राजनैतिक सफलता मिल गई और उन्होंने शीला दीक्षित को 25,864 मतों से पराजित किया.

बाद में, केजरीवाल 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत कर अपनी सरकार बनायीं और दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने में सफलता पाई. अभी अरविंद केजरीवाल दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री है.

https://npg.news/biography/arvind-kejriwal-biography-hindi-age-wiki-wife-family-chunav-chetr-date-of-birth-wife-family-height-career-nick-name-net-worth-1262960