Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
उड़ने वाली बाइक बनी रियलिटी, अमेरिका के डेट्रॉइट ऑटो शो में जापान की स्टार्टअप कंपनी ने उड़ाई बाइक
उड़ने वाली बाइक बनी रियलिटी, अमेरिका के डेट्रॉइट ऑटो शो में जापान की स्टार्टअप कंपनी ने उड़ाई बाइक

टीआरपी डेस्क। दुनिया में उड़ने वाली बाइक भी अब सच्चाई बन कर सामने आ चुकी है। अमेरिका के डेट्रॉइट ऑटो शो में फ्लाइंग बाइक ‘Xटूरिज्मो’ नजर आई। इस होवरबाइक को जापान की स्टार्टअप कंपनी AERWINS टेक्नोलॉजी ने बनाया है। बता दें कि यह बाइक करीब 100 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड से पेट्रोल पर चलती है।

40 मिनट तक उड़ सकते हैं हवा में

80 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड लिमिट वाली बाइक को एक बार में करीब 30 से 40 मिनट तक हवा में उड़ा सकेंगे। यह बाइक रेड, ब्लू और ब्लैक कलर में अवेलेबल है। 300 किलो की बाइक उड़ने के दौरान करीब 100 किग्रा का वजन सह पाएगी।

इस साल 200 लिमिटेड एडिशन बाइक

गैसोलिन-इलेक्ट्रिक होवरबाइक में कवासकी हाइब्रिड इंजन लगा है। उड़ते वक्त यह बाइक बहुत तेज आवाज करती है। जिसपर अब कंपनी काम करेगी आवाज कम करने के बाद कंपनी ने 2022 में करीब 200 लिमिटेड एडिशन बेचने का प्लान किया है।

2025 में इंडिया और चीन समेत अन्य देशों में होगी उपलब्ध

हॉलीवुड मूवी ‘स्टार वॉर्स’ में उड़ने वाली बाइक नजर आई थी। जापानी कंपनी की यह होवरबाइक भी कुछ उसी तरह के मॉडल पर बनी है। बाइक की कीमत 6.19 करोड़ रुपए है। हालांकि इंडिया में अभी यह बाइक अवलेबल नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार होवरबाइक का छोटा वर्जन अमेरिका में 2023 से बिकना शुरू होगा। बाइक की सक्सेसफुल बिक्री के बाद छोटा और सस्ता वर्जन करीब 2025 में इंडिया, चीन समेत अन्य देशों में बेचना शुरू कर देंगे।

चीन में बनी थी पहली फ्लाइंग बाइक

करीब अक्टूबर 2019 में चीन के एक शख्स ने अपने घर ही उड़ने वाली बाइक की सक्सेसफुल टेस्टिंग कर दुनिया को चौंका दिया था। हालांकि यह बाइक ज्यादा देर तक हवा में नहीं उड़ सकीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2022/09/17/flying-bike-becomes-reality-japanese-startup-company-flew-bike-at-detroit-auto-show-in-america/