Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
एमपी में धूमधाम से मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा, जगह-जगह जले रावण- कुंभकर्ण- मेघनाथ के पुतले

भोपाल।  मध्य प्रदेश में मंगलवार को दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शाम को राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में जगह-जगह असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म की जीत और बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। साथ ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई। रावण दहन का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ग्वालियर के थाटीपुर मैदान में 60 फीट के रावण का हुआ दहन

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर मैदान में 60 फीट के रावण का दहन हुआ। रावण के साथ कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतलो का भी दहन किया गया। मध्य भारत हॉकी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने किया रावण दहन। हजारों की संख्या में रावण दहन कार्यक्रम में लोग शामिल हुए। रावण दहन से पहले आधा घंटे तक की गई खास आतिशबाजी। शहर के पांच अन्य स्थानों पर भी हुआ रावण दहन। 

शाजापुर में जय जय श्री राम के जयकारों से गूंजा स्टेडियम ग्राउंड   

धनराज गवली, शाजापुर। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी शाजापुर शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया।  रावण दहन का मुख्य कार्यक्रम शाजापुर के स्टेडियम ग्राउंड में सर्व हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 40 हजार शहरवासियों दशहरा उत्सव समिति के संयोजक मनीष सोनी सचिव विष्णु गवली कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पूरे स्टेडियम ग्राउंड पर मतदान अवश्य करें के स्लोगन लिखे गए थे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक दर्जन से अधिक सेल्फी पॉइंट भी स्टेडियम ग्राउंड पर बनाए गए थे।  इन सेल्फी पॉइंट में शहरवासियों ने खूब सेल्फी ली। वही रात 8:30 स्टेडियम ग्राउंड पर जोरदार आतिशबाजी की गई इसके पश्चात भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी का रूप धारण किया युवाओं ने अहंकारी रावण के पुतले का दहन किया।

इटारसी में गाँधी स्टेडियम रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन  

इंद्रपाल सिंह, इटारसी नर्मदापुरम। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण के  पुतले दहन इटारसी में भारी जन समुदाय के बीच किया गया। गाँधी स्टेडियम रामलीला मैदान भीड़ से खचाखच भरा रहा। गुरुद्वारे में नवरात्रि में 1935 से स्थापित हो रही माँ काली और माँ दुर्गा की प्रतिमा गांधी स्टेडियम पहुँची,जिसके बाद भगवान श्रीराम ने दोनों माता की आरती कर उनसे शक्ति प्राप्त कर मंच पर पहुँचे, जहाँ भगवान श्री राम और रावण का अंतिम युध्द हुआ। इसके बाद भगवान श्री राम ने रावण के पुतले का दहन किया।  

अलीराजपुर में हर्ष उल्लास के साथ मना दशहरे का पर्व

सुनील जोशी,अलिराजपुर। अलीराजपुर में हर्ष उल्लास के साथ मना बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व। अलिराजपुर में कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर तो जोबट में एसडीएम ने किया रावण दहन। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण आतिशबाजी के साथ किया रावण दहन।

धार में किला मैदान पर  51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया 

रेणु अग्रवाल, धार। किला मैदान पर आज सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के द्वारा 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया । आपको बता दे कि समिति का यह 45 वां वर्ष होकर 51 फीट का रावण जिसके हाथ में तलवार डालकर 10 मुखी होकर यह 180 डिग्री पर घूमता हुआ आकर्षण का केंद्र रहा । वहीं राम लक्ष्मण हनुमान शोभायात्रा के रूप में किला मैदान पर पहुंचे और पूजा अर्चना के पश्चात प्रभु राम के द्वारा रावण का दहन किया गया। हजारों की संख्या में लोग रावण दहन को देखने के लिए पहुंचे और एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी। 

दतिया में भी बुराई का पुतला धूँ-धूँ कर जल गया

रवि रायकवार, दतिया। देश के अन्य स्थानों की तरह दतिया में भी बुराई का पुतला धूँ धूँ कर जल गया। दतिया स्टेडियम और बड़ौनी में रावण और मेघनाथ के पुतले जल कर पल भर में राख हो गए। पुतले दहन के दौरान स्टेडियम में आकर्षक अतिशबाजी दिखाई दी। पुतला दहन और दहन के दौरान आतिशबाजी का नजारा देखने सैकड़ो लोग स्टेडियम पहुँचे साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्टेडियम पहुंच कर  पुतला दहन व आतिशबाजी देखी l

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

https://lalluram.com/dussehra-the-festival-of-victory-of-truth-over-untruth-was-celebrated-with-pomp-in-mp/