Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कैलाश चौधरी की जीवनी : Kailash Choudhary Biography Hindi

Kailash Choudhary Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: कैलाश चौधरी (जन्म: 20 सितंबर 1973) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो द्वितीय मोदी मंत्रिमंडल में कृषि और किसान कल्याण के लिए राज्य मंत्री हैं। वह बारमेर से सांसद भी हैं।

  • पूरा नाम कैलाश चौधरी
  • जन्म की तारीख 20 सितम्बर 1973 (उम्र 50)
  • जन्म स्थान बायतु, राजस्थान
  • दल का नाम भारतीय जनता पार्टी
  • शिक्षा स्नातक
  • पेशा कृषक एवं राजनीतिज्ञ
  • पिता का नाम तगा राम
  • मां का नाम चुकी देवी
  • जीवनसाथी का नाम रूपोन देवी
  • जीवनसाथी का व्यवसाय गृहिणी एवं कृषक
  • बच्चे 2 बेटे
  • धर्म हिंदू
  • स्थायी पता जाट कॉलोनी, समदड़ी रोड, बालोतरा, तहसील, बाड़मेर-344022, राजस्थान
  • वर्तमान पता 22, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, नई दिल्ली-110011
  • संपर्क संख्या 09928608663
  • ईमेल kkailashchoudhary@gmail.com

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन:

कैलाश चौधरी के पिता का नाम टागा राम और माता का नाम चुकी देवी है। उन्होंने दिसंबर 1973 में रूपूण देवी से विवाह किया और दो पुत्र हैं। उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। वह राजस्थान के बयतु विधान सभा क्षेत्र के पूर्व सदस्य थे। वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। 31 मई 2019 को, चौधरी कृषि और किसान कल्याण के लिए राज्य मंत्री बने। 

कैलाश चौधरी और आरएसएस

कैलाश चौधरी लम्बे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं। वह ‘बीजेपी किसान मोर्चा’ राजस्थान के अध्यक्ष भी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल बाड़मेर-जैसलमेर से नव निर्वाचित सांसद कैलाश चौधरी का शुरुआती राजनीतिक सफर काफी संघर्षमय रहा। बचपन से आरएसएस से जुड़ाव व छात्र राजनीति से कॅरियर की शुरुआत कर 2013 में बायतु से विधायक बने। संसद के 67 साल के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब बाड़मेर से कोई सांसद मंत्री बना है। इससे पूर्व 1990-1991 तक कल्याणसिंह कालवी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रहे। इसके बाद दूसरे सांसद कैलाश चौधरी हैं, जो केंद्र सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। चौंकाने की बात यह है कि स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद जब राजनीति में कोई खास पहचान नहीं मिली तो कैलाश चौधरी ने आजीविका चलाने के लिए बस कंडक्टर के तौर पर भी काम किया।

राजनीतिक कॅरियर

  • कैलाश चौधरी ने बालोतरा में समदड़ी रोड स्थित पुराने वार्ड सं. 19 से 1999 में पार्षद का चुनाव लड़ा, पर यहां हार का सामना करना पड़ा।
  • फिर वर्ष 2004 में वे जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए। करीब 15 वर्ष के राजनीतिक संघर्ष के बाद वर्ष 2006 में कवास बाढ़ पीडितों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन देते हुए तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विभिन्न मांगों को लेकर उलझ गए थे।
  • अब तक कैलाश चौधरी ने तीन विधानसभा चुनाव लड़े। 2008 में पहला विधानसभा चुनाव बायतु से लड़े और 36418 वोट से हारे।
  • 2013 में बायतु से कैलाश 13974 वोट से जीत गए।
  • 2018 में फिर बायतु से विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन 18311 वोट से हार गए।
  • 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को 3 लाख 23 हजार 808 वोट से हरा दिया।
https://npg.news/biography/kailash-choudhary-biography-hindi-age-wiki-wife-family-chunav-chetr-date-of-birth-wife-family-height-career-nick-name-net-worth-1262899