Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कोरबा के 10 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन, एक सहायक मतदान केन्द्र

कोरबा/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं की सहुलियत एवं आवश्यकतानुसार कोरबा जिले के मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के प्राप्त प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान करते हुए स्वीकृति दी है।

जिसके अंतर्गत जिले के 10 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन, 04 मतदान केन्द्रों में स्थल परिवर्तन तथा 6 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन एवं 01 सहायक मतदान केन्द्र निर्माण को स्वीकृत किया गया है। 

  मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन के तहत विधानसभा क्रमांक -20 रामपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 182 आंगनबाडी भवन नावापारा का मतदान भवन परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन नवापारा को नया मतदान भवन बनाया गया है ।

इसी प्रकार रामपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 189 प्राथमिक स्कूल भवन जर्वे कमरा नंबर 2 के स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जर्वे, मतदान केन्द्र कमांक 198 शासकीय माध्यमिक शाल महोरा के स्थान पर अतिरिक्त कक्ष शासकीय प्राथमिक शाल महोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 आंगनबाडी भवन भंवरखोल के स्थान पर प्राथमिक शाला भवन भंवरखोल, मतदान केन्द्र क्रमांक 259 प्राथमिक शाला भवन बड़मार का भवन परिवर्तन कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़मार को नये मतदान केंद्र हेतु बनाया गया है।

इसी प्रकार कोरबा विधान सभा के मतदान केंद्र क्रमांक 56 शासकीय प्राथमिक शाला भैरोताल बस्ती कक्ष क्रमांक-दो के स्थान पर शासकीय हाई स्कूल भैरोताल कमरा नंबर-1, मतदान केन्द्र क्रमांक 57 शासकीय प्राथमिक शाला भैरोताल बस्ती कक्ष क्रमांक-03 के स्थान पर शासकीय हाई स्कूल भैरोताल कमरा नंबर-02, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला कोरबा कक्ष नंबर 01 के स्थान पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल टीडब्ल्यूडी कोरबा कक्ष नंबर-03 (नवीन भवन), मतदान केंद्र क्रमांक 52 शासकीय माध्यमिक शाला बल्गीखार कमरा नंबर-02 के स्थान पर प्राथमिक शासकीय माध्यमिक शाला बल्गीखार कमरा नंबर-01, मतदान केंद्र क्रमांक 53 माध्यमिक शाला भवन कमरा नंबर-01 बल्गीखार के स्थान पर प्राथमिक शासकीय माध्यमिक शाला बल्गीखार कमरा नंबर-02 को नया मतदान भवन बनाया गया है।

 मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन के अन्तर्गत कोरबा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 204 आर्य समाज मंदिर रानी रोड कोरबा का स्थान परिवर्तित कर गायत्री विद्या मंदिर ईतवारी बाजार कोरबा को नया मतदान भवन बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 196 सामुदायिक भवन देवांगन पारा का स्थान परिवर्तन कर के.एन.कॉलेज रानी रोड कोरबा कक्ष क्रमांक 15, मतदान केंद्र क्रमांक 214 स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल इमलीडूग्गू का स्थान परिवर्तन कर होप्स इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कोरबा कमरा नंबर -01 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 217 होप्स इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कोरबा के स्थान पर स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल इमलीडूग्गू कमरा नंबर-01 को नया मतदान केंद्र बनाया गया है।  

 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन के अंतर्गत कोरबा विधानसभा के 06 मतदान केंद्र का नाम परिवर्तन किया गया है। जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 50 नवीन भवन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरा नंबर 01 बल्गीखार का नाम परिवर्तन कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरा नंबर 01 बल्गीखार किया गया है। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक 51 नवीन भवन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरा नंबर 02 बल्गीखार का नाम परिवर्तन कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमरा नंबर 02 बल्गीखार किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 70 शासकीय हाईस्कूल भवन रूमगरा कमरा नंबर-01 का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय रूमगरा कमरा नंबर 01 किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 172 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट साडा कन्या कमरा नंबर 01 का नाम परिवर्तन कर शासकीय कन्या साडा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय टीपी नगर कोरबा कमरा नंबर 01 किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 173 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट साडा कन्या कमरा नंबर 02 का नाम परिवर्तन कर शासकीय कन्या साडा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय टीपी नगर कोरबा कमरा नंबर 02 किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 174 कोरबा लालूराम कालोनी के मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट साडा कन्या कमरा नंबर 03 का नाम परिवर्तन कर शासकीय कन्या साडा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय टीपी नगर कोरबा कमरा नंबर 03 किया गया है।

 इसी प्रकार विधानसभा रामपुर में 10 मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन किया गया है। जिसके अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक -44 प्राथमिक शाला भवन गुड़ीघर का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन परसाखोला, मतदान केंद्र क्रमांक 90 प्राथमिक शाला भवन करूमौहा का नाम परिवर्तन कर आ.जा. क.वि. प्राथमिक शाला करूमौहा, मतदान केंद्र क्रमांक 99 प्राथमिक शाला भवन मदनपुर का नाम परिवर्तन कर आश्रम प्राथमिक शाला मदनपुर, मतदान केंद्र क्रमांक 114 माध्यमिक शाला भवन करतला का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल माध्यमिक शाला करतला, मतदान केंद्र क्रमांक 115 प्राथमिक शाला भवन करतला कमरा नंबर 01 का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राथमिक शाला करतला, मतदान केंद्र क्रमांक 129 प्राथमिक शाला भवन भैंसमा कमरा नम्बर 02 का नाम परिवर्तन कर शासकीय बालक प्राथमिक शाला भैंसमा कमरा नम्बर 02, मतदान केंद्र क्रमांक 164 कन्या नया प्राथमिक शाला भवन तिलकेजा का नाम परिवर्तन कर प्राथमिक शाला भवन तिलकेजा, मतदान केंद्र क्रमांक 165 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलकेजा कमरा नम्बर 01 का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तिलकेजा, मतदान केंद्र क्रमांक 167 प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष तिलकेजा का नाम परिवर्तन कर आदिवासी कन्या आश्रम शाला तिलकेजा एवं मतदान केंद्र क्रमांक 205 प्राथमिक स्कूल भवन कन्या शाला फरसवानी का नाम बदलकर बालक प्राथमिक शाला फरसवानी किया गया है।

 आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत 01 सहायक मतदान केन्द्र निर्माण के प्रस्ताव पर अनुमोदन देते हुए जिले के विधानसभा क्रमांक 21 कोरबा के मतदान केन्द्र क्रमांक 238 में मतदाता संख्या 1500 से अधिक होने के कारण मतदान केन्द्र क्रमांक 238 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर कॉलरी कोरबा कमरा नंबर 01 में सहायक मतदान केन्द्र के रूप में मतदान केन्द्र क्रमांक 238-क उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर कॉलरी कोरबा कमरा नंबर 03 को बनाया गया है।

The post कोरबा के 10 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन, एक सहायक मतदान केन्द्र appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/conversion-of-building-of-10-polling-stations-of-korba-into-one-auxiliary-polling-station/