Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कोषालाय मे स्टाम्प का सूखा…वेन्डरों का चक्कर लगाकर लोग हो रहे परेशान..्कोषालय की खबर..10 और 20 की समस्या रहेगी समस्या

बिलासपुर–पिछले दो महीनों से कोषालय में स्टाम्प का टोंटा है। अब तक किसी तरह लोगों का काम चल गया। लेकिन अब वेन्डरों ने भी हाथ खड़ा कर दिया है। बेन्डरों के अनुसार छोटे से लेकर बड़े तक किसी दर का स्टाम्प नहीं मिल रहा है। रोज सैकड़ों लोगों को स्टाम्प कमी की परेशानी को लेकर दो चार होना पड़ रहा है। मामले मे कोषालय कर्मचारी  ने बताया कि जल्द दो एक दिन के भीतर स्टाम्प शार्टेज की समस्या खत्म कर ली जाएगी। फिलहाल छोटे स्टाम्प की समस्याएं अभी बनीं रहेंगी।

जानकारी देते चलें कि पिछले दो महीनों से स्टाम्प की भारी कमी है। मौके का फायदा उठाकर वेन्डरों ने आपदा में अवसर का फार्मूला निकालकर कीमत से अधिक दुगूने दाम पर स्टाम्प का सेल किया। लेकिन अब सभी वेन्डरों ने हाथ खड़ा कर दिया है। वेन्डरों की माने तो 10,20 ही नहीं बल्कि 50 और 100 रूपये का भी स्टाम्प अब स्टाक में नहीं है।

स्टाम्प नहीं मिलने से रजिस्ट्री से लेकर शपथ पत्र बनाने और एग्रीमेन्ट का काम पूरी तरह से ठप है। इसका प्रभाव खासकर जमीन रजिस्ट्री पर भी पड़ा है। कुछ ग्राहकों ने बताया कि जब तक स्टाक में था वेन्डरों ने कीमत से दोगुना कर स्टाम्प का दाम लिया। अब वेन्डरों का स्टाक भी खत्म हो गया है। दूसरी तरफ से ट्रेजरी से भी स्टाम्प नहीं मिल रहा है।

मामले में ट्रेजरी कर्मचारी ने बताया कि पिछले दो महीनों से स्टाम्प की कमी है। फिलहाल अभी तक 10,20 से लेकर 50 और 100 का स्टाम्प शासन स्तर पर आपूर्ति मे देरी हुई है। जिसके कारण वेन्डरों को स्टाम्प नहीं दिया गया। आज ही 50 और 100 का पर्याप्त स्टाम्प आ गया है। 20 का स्टाम्प थोड़ी कम मात्रा में आपूर्ति हुई है। दस का स्टाम्प है ही नहीं। उम्मीद है कि जल्द ही हम स्टाम्प शार्टेज की समस्या को खत्म कर लेंगे।

ट्रेजरी कर्मचारी ने बताया कि जिले में कुल183 स्टाम्प वेन्डर है। जल्द ही सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद  वेन्डरों के बीच स्माम्प का वितरण किया जाएगा। लेकिन लोगों को अभी भी 20 और 10 को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

https://www.cgwall.com/drought-of-stamps-in-treasury-people-forced-to-make-rounds-of-vendors/