Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जैन व्यापार मेला,जैन गोट टेलेंट का आयोजन 15 अप्रैल से

रायपुर। भगवान महावीर जयंती उत्सव समिति 2024 द्वारा दिनांक 6 अप्रैल से 15 दिवसीय धार्मिक,सामाजिक,जीवोदया, प्रभात फेरी के साथ अनेकों कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन समाज के विभिन्न मंडलों एवं संस्थाओं द्वारा किया रहा है ।जिसमे आज दिनांक 14 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे प्रतिदिन की तरह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी श्री श्री शीतलनाथ जिनालय सेक्टर-2 देवेन्द्र नगर से वर्धमान वाटिका, सेक्टर- देवेन्द्र नगर में समाप्त हुई। जहा कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।प्रभात फेरी में बच्चो ने धार्मिक एवं सामाजिक संदेश के लिए वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस में भाग लिया।

जैन समुदाय भारतीय समाज में सर्वाथा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है, नैतिकता, अहिंसा, संयम और सेवा के मूल्यों को प्रोत्साहित करता है। और समाज को एक सामूहिक सोच और समरसता की दिशा में प्रेरित करता है। 2024 के 14 अप्रैल को रात 7 बजे, दादाबाड़ी तीर्थ, रायपुर में “जैन डॉक्टर्स रत्न सम्मान 2024” का आयोजन किया गया। इस समारोह में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री गौतम चौराडिया, पद्मश्री डॉ पुखराज बफना और विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत के कर कमलों से डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसे एनजीओ प्रकाशचंद तारादेवी सिंगी फाउंडेशन और बोथरा परिवार का समर्थन व समन्वय प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के संयोजन एवं मार्गदर्शक राजेंद्र पारख,तरुण कोचर,लोकेश चंद्रकांत जैन थे

सिटी कोतवाली में वाटर कूलर का लोकार्पण

उमंग एक पहल ग्रुप द्वारा 14 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे जैन ध्वजारोहण एवं वाटर कूलर का अनावरण महावीर स्तंभ कोतवाली के सामने किया जा गया है। जिसमे भीषण गर्मी को देखते हुए मानव सेवा हेतु एक ठंडे पानी का वाटर कूलर सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली थाने के बाहर लगाया गया। उमंग एक पहल ग्रुप विगत कई वर्षों से मानव सेवा के कार्य कर रहा है जिसमे संस्था के सभी सदस्य राशि इकट्ठा कर सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन करते है। इस कार्यक्रम में विष रूप से प्रीति दुग्गड,आरती गोलछा,चित्रा सुराना,योगिता कोचड़ आदि उपस्थित थी।

राजधानी के अनाथ आश्रम से मुक बाघिर बच्चो के साथ गेम खेल कर आवश्यक वस्तु वितरण की गई।

जीतो युवा विंग द्वारा आज विचक्षण जैन विद्यापीठ न्यू राजेंद्र नगर में राजधानी के विभिन्न संस्थाओं से आए मुक बघिर विकलांग बच्चों के अलग अलग कार्यक्रम किए गए जिसमे सभी बच्चो से गेम खेले,पेंटिंग की,डॉक्टर्स से सभी की आखों को जांच की गई।जागरूकता शिविर,के साथ बच्चो को मैजिक शो दिखाया गया। साथ में सभी बच्चो को भोजन करवाया गया एवं बच्चो को आवश्यक वस्तुओ का वितरण भी किया गया। आज कुल 90 बच्चे उपस्थित थे। जो को रायपुर के कोपल वाणी राजेंद्र नगर से 18 बच्चे डंगनिया से 55 बच्चे,शैलेंद्र नगर से 17 बच्चे आए थे।अंत में सभी पर पुष्प वर्षा कर सभी का हार्दिक अभिनंदन सम्मान भी किया गया।

जैन व्यापार मेला,जैन गोट टेलेंट का आयोजन 15 अप्रैल से

दिनांक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जैन व्यापार मेले का भी आयोजन सुबह 11 बजे किया गया है। संस्था की प्रणिता जी सेठिया ने बताया की ।जिसमे पूरे भारत वर्ष में जैन समाज की वह महिलाए जो घर बैठे कार्य तो कर रही है। परंतु उनके द्वारा निर्मित वस्तुओ को विक्री करने हेतु सही बाजार उपलब्ध नही हो पा रहा है । उनको उनके द्वारा निर्मित वस्तुओ को विक्रय हेतु एक प्लेटफार्म निर्मित किया गया । जहा स्टॉल लगा कर अपनी वस्तुओ का विक्री कर उचित लाभ कमा सकती है यह मेला विगत 15 अप्रैल 2014 से निरंतर लगाया जा रहा है। साथ ही शाम 7.30 बजे सकल जैन समाज के बच्चे जैन गॉट टैलेंट शो के जरिए अपनी अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

14 अप्रैल को विभिन्न मंडली द्वारा निम्न आयोजन आयोजित किए गए जिसमे

सुबह 10:00 चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसे खतरगच्छ महिला मंडल, रायपुर द्वारा महाविदेह सीमंधर मंदिर मेंआयोजित किया गया। सुबह 11 बजे रायपुर श्रमण संघीय आनंद महिला मंडल द्वारा अनाथ आश्रम में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। सुबह 11:00 शरबद वितरण नवकार महिला मंडल द्वारा गोल चौक डी डी नगर में किया गया।दोप. 2:00 म्यूजिकल गवली प्रतियोगिता का आयोजन श्री ऋषभ बहुमंडल, रायपुर द्वारा विवेकानंद नगर जैन मंदिर में किया गया।दोप. 3:00 श्री मोक्ष की सीढ़ी कुंथु नाथ महिला मंडल द्वारा श्री कुन्थुनाथ जिनालय, फाफाडीह तेरापंथ युवक परिषद् में किया गया। दोपहर 4 बजे मेकिंग ऑफ़ कार्ड्स श्री दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में आयोजन किया गया

The post जैन व्यापार मेला,जैन गोट टेलेंट का आयोजन 15 अप्रैल से appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

https://mediapassion.co.in/?p=47081