Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पहले ट्रेन अब एअरपोर्ट बन्द करने की तैयारी..पूर्व विधायक शैलेष ने कहा…भाजपा को..हर सूरत में यहां…देना ही होगा जवाब

बिलासपुर— पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रेस नोट जारी कर बताय कि पहले जोन की ट्रेन बंद हुई। अब एयरपोर्ट बंद करने की साजिश हो रही है। पहले गरीबों को परेशान किया गया। अब व्यापारी और कामकाजी लोगों को परेशान किया जा रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को चेतावनी दे रहा हूं कि जनता एक एक बात का हिसाब लेगी। इतना ही इसके पहले भाजपा को ट्रेन,फ्लाइट,एयरपोर्ट और मंहगाई का जवाब लोकसभा चुनाव में देना ही पड़ेगा।

 चकरभाता एयरपोर्ट से एयरलाइंस का अनुबंध समाप्त होने वाला है बंद हो जाएगी यहां से हवाई सेवा, पांडे ने कहा लोकसभा चुनाव में जनता लेगी भाजपा सरकार से बदला

 बिलासपुर को महानगर तक हवाई सेवा प्रारंभ नहीं करने की साजिश रची जा रही है। चकरभाटा एयरपोर्ट से  दिल्ली तक संचालित  होने  वाली हवाई सेवा को बंद करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। बिलासपुर के साथ हमेशा की तरह आज भी भाजपा सरकार दोयम व्यवहार कर रही है। यह बातें पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कही।

शैलेष पाण्डेय ने कहा कि भाजपा को जनता की परेशानियों से कोई सरकार नहीं है। तीन साल पहले भाजपा ने बिलासपुर से महानगर को जोडने वाली सुपर फास्ट गाड़ियों को बन्द किया। अब चकरभाटा से हवाई सेवा को बंद करने की तैयारी हो रही है। जाहिर सी बात है कि पहले आम जन को चुन चुन कर निशाना बनाया गया। अब व्यापारी वर्ग को परेशान किया जा रहा है।

शैलेष ने बताया कि सरकार ने बिलासपुर जोन के कई बड़े स्टेशनों में यात्री ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया है। रोज हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। अब हवाई सेवा को निशाना बनाया जा रहा है। बिलासपुर से दिल्ली तक उड़ान भरने वाली मात्र एक फ्लाइट को जल्द ही बन्द कर दिया जाएगा। जाहिर सी बात है अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाया जा रह ाहै।

शैलेश पांडे ने कहा है भाजपा का आम जनता से कोई सरकार नहीं है। भाजपा का एक सूत्रीय कार्यक्रम में मुद्दों से भटका कर सिर्फ और सिर्फ उलझाकर रखना है। विधानसभा चुनाव के दौरान के नेताओं ने कहा था कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही अपराधों पर अंकुश लग जाएगा। एयरपोर्ट का विस्तार करते हुए महानगर तक हवाई सेवा प्रारंभ की जाएगी। अब तो भाजपा की सरकार तो बन गयी है। हवाई सेवा विस्तार तो दूर की बात है…चकरभाटा एयरपोर्ट से संचालित होने वाली दिल्ली की हवाई सेवा  बंद होने की कगार पर है।

एयरलाइन्स से सरकार का अनुबंध समाप्त हो रहा है। इसी माह से हवाई सेवा बंद हो जाएगी। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो  कोरोना  का हवाला देकर केंद्र सरकार ने बिलासपुर जोन की एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद किया। अब बिना किसी बहाने के  3 साल पहले शुरू हुई दिल्ली तक की हवाई सेवा को बंद किया जा रहा है।

केंद्र में भाजपा सरकार है.. प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है । सरकार ने चकरभाटा एयरपोर्ट रनवे का विस्तार के लिए अभी तक सेना से जमीन वापस नहीं लिया है। इंदौर और  भोपाल की हवाई सेवा पहले ही भाजपा सरकार ने बंद कर दी है।  अब एयरलाइंस का अनुबंध इसी माह समाप्त होने वाला है। भाजपा सरकार अभी तक चकरभाटा एयरपोर्ट का उन्नयन नहीं कर सकी है।

शैलेष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चकरभाटा एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए बड़ी राशि दी है। एयरपोर्ट विस्तार काम भी शुरू हो गया था। भाजपा सरकार  नहीं चाहती चकरभाटा एयरपोर्ट से महानगर तक हवाई यात्रा शुरू हो। हमारा बिलासपुर संभाग बढ़ता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है। यहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में व्यापारी दिल्ली और  महानगर के आना जाना करत हैं। हजारों के तादाद में छात्र बाहर पढ़ने जाते हैं। बिलासपुर में छत्तीसगढ़ का उच्च न्यायालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है । लेकिन यात्री ट्रेन और हवाई सेवा का  लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रही है। इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ भाजपा का षड्यंत्र है ।

 भाजपा ने घोषणा पत्र में प्रदेश और शहर की जनता से जो वादा किए थे उसे पूरा करें।  महानगर तक हवाई सेवा शुरू करें । जनता में काफी आक्रोश है । चकरभाटा  एयरपोर्ट से हवाई सेवा बंद होती है तो जनता इसका बदला  लोकसभा चुनाव में जरूर लेगी। भाजपा को हर हालत मे जवाब देना होगा।

https://www.cgwall.com/first-train-now-preparation-to-close-airport-former-mla-shailesh-said-bjp-will-have-to-answer-here-in-every-situation/