Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्रधान पाठक को दी गई भावभीनी बधाई

कोरिया,राम प्रसाद सांडिल्य, प्रधान पाठक शा०मा०शाला फुनगा, वि ०ख०-खड़गवां,जिला-कोरिया(छ ०ग०) दिनांक 31/08/2022 को अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर खड़गवां ब्लॉक के शिक्षक साथियों ने उन्हें भावभीनी विदाई देकर उनका सम्मान किया।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र कुमार मिश्रा,फागुन ठाकुर,जयराम भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि खड़गवां विकासखंड में राम प्रसाद सांडिल्य एक सम्मान सूचक प्रधान पाठक रहे जिनके विदाई समारोह को हम सम्मान समारोह के रूप में मनाकर उनके सेवा के अंतिम दिवस को हम यादगार रहे इसलिए यह आयोजन उनके पूर्व पदस्थ संस्था शा०उ०मा ०वि०डोमानहिल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्रधान पाठक राम प्रसाद सांडिल्य व विशिष्ट अतिथि वि ०ख०शिक्षा अधिकारी डी ०पी०मिश्रा , ए ०बी ०ई ०ओ० जितेंद्र गुप्ता,सेवानिवृत्त प्राचार्य एस ०के०बघेल,सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सी ०पी०दुबे,सर्वजीत सिंह,इरशाद अहमद सिद्दीकी,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य डी ०के० उपाध्याय,प्रभारी प्राचार्य बलविंदर सिंह,मंजीत सिंह मेजबान संस्था डोमनहिल के प्राचार्य के ०एस० तिवारी,छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजानन तिवारी उपस्थित रहें ।साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से राम प्रसाद सांडिल्य सर का पूरा परिवार उपस्थित रहा।
अतिथियों के साथ साथ उनके साथ कार्य करने वाले शिक्षक साथी व मित्रों ने राम प्रसाद सांडिल्य सर के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।सभी वक्ताओं की बातों में जो मुख्य रही व यह कि राम प्रसाद सांडिल्य सरल,समय के पाबंद , समाज सुधारक,शालीन,बेदाग छवि,कम बोलने वाले पर अपने विचारों से सामने वाले को मोह लेने वाले शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं।
उनके जीवन के सेवाकाल के बाद इस नई पारी के लिए सभी ने शुभकामनाएं दीं।
मंच संचालन मिन्हाजुल हक अंसारी ने किया।
शुभकामनाएं देने कार्यक्रम में जेरमिना एक्का,सुलोचना वर्मा, मटिल्डा टोप्पो,सुचिता सिंह दानबहादुर सिंह, शांतनु कुर्रे, के0प्रफुल्लरेड्डी, सत्यबीर शर्मा ,पन्ना लाल,लोलिना भगत,गायत्री चौरसिया, जेरमानुष लकड़ा, अड्रियाना लकड़ा,सुचिता सिंह,रोजा स्वाति बखला, पूरन सिंह एवम अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

http://mediapassion.co.in/?p=17617