Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मकर संक्रांति : सुहागन महिलाएं बांटेगी 14 वस्तुएं, खरीदी की बढ़ी भीड़, राशि अनुसार बांटे ये सामान …

मकर संक्रांति पर महिलाएं 14 वस्तुओं का दान करती हैं. जयपुर में महिलाएं इसके लिए खरीदारी में जुटी हैं. बाजारों में स्टील से लेकर प्लास्टिक के सामानों और सुहाग की वस्तुओं की खूब बिक्री हो रही है. मकर संक्रांति पर्व पर कुंवारी और सुहागन महिलाएं 14 वस्तुएं बांटती हैं, यह वस्तुएं अक्सर श्रृंगार या दैनिक उपयोग से संबंधी होती हैं.

सुहागन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए एक-दूसरे को सुहाग बांटती हैं अर्थात सुहाग का दान देती हैं और कुंवारी सुहाग पाने के लिए वस्तुएं बांटती हैं. इसे हल्दी कुंकु भी कहा जाता है. आपकी राशि के अनुसार क्या बांटा जा सकता है इस मकर संक्रांति पर, जिससे परिवार में सुख समृद्धि के साथ खुशहाली बनी रहे.

मेष : हाथ के कंगन दान दें. इन दिनों कंगन की कई वैरायटीज प्रचलित हैं. लाख, कांच, मैटल, प्लास्टिक, पीतल, चांदी के अलावा कपड़े और रेशम की डोरी के डिजाइनर कंगन भी मार्केट में मिल रहे हैं. Read More – बालों को शैम्पू करें पर ये गलतियां करने से बचें, नहीं तो जल्दी बाल हो जाएंगे खराब और कमजोर …

वृषभ : दीपक व वस्त्र दान दें. तांबे, पीतल, चांदी, मैटल, स्टील, मिट्टी के दीपक बांटे जा सकते हैं. वस्त्र में रुमाल, मास्क, स्कार्फ, शॉल, स्टोल, दुपट्टे, कुर्ते, मोजे, लैगिंग्स आदि का विकल्प हो सकता है.

मिथुन : बर्तन दान दें. छोटे कटोरी या कटोरे, प्लेट, चम्मच, चाय छन्नी, अदरक किसनी, थाली, प्याली, पूजा के लिए कलश या आचमनी जैसे कई विकल्प बाजार में तैयार हैं.

कर्क : टीका या बिंदिया दान दें. बिंदिया की इतनी डिजाइन और वैरायटी है कि आप चकित और भ्रमित हो सकते हैं. आप अपने बजट के अनुसार 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की बिंदिया ले सकते हैं.

सिंह : लाल कुमकुम का दान दें. आपकी राशि के लिए कुमकुम शुभ है तो आप किसी भी बड़ी डिबिया या बॉक्स में हल्दी के साथ कुमकुम की डिजाइनर डिब्बी रख कर दे सकते हैं.

कन्या : चांदी की बिछिया दान दें. बिछिया की भी बहुत सी रेंज चांदी बाजार में इन दिनों मिल जाएगी. सबसे सामान्य बिछिया भी आजकल कम से कम 150 में मिल रही है.

तुला : मोती दान दें. आपकी राशि के अनुसार मोती शुभ है तो आप मोती की भी कई तरह की सामग्री ले सकते हैं. मोती के पर्स, मोती की चूडिय़ां, मोती की अंगूठी, ब्रेसलेट आदि. Read More – Today’s Recipe : अब कढ़ाई पर आसानी से बनाएं Garlic Bread, ओवन की नहीं पड़ेगी जरूरत …

वृश्चिक : चुनरी का दान दें. कॉटन, रेशम, सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन, बंधेज, लहरिया, चुनरी प्रिंट, नेट आदि में क ई तरह की चुनरी. देवी माता की 14 चुनरी भी मंदिर में चढ़ा सकते हैं.

धनु : सुहाग सामग्री का दान दें. आप के लिए बाजार में मंगलसूत्र, बिछिया, बिंदिया, नेलपॉलिश, मेहंदी, मांग भरने की डिबिया, काजल, कंघी, लिपस्टिक, पॉवडर, क्रीम आदि.

मकर : स्टील का दान दें. आपकी राशि का स्वामी शनि है और स्टिल लोहे का प्रतिनिधित्व करता है. स्टील के मार्केट में घर के उपयोग की वस्तुओं के अलावा पूजा संबंधी चीजें भी मिल रही हैं.

कुंभ : सुगंधित वस्तुओं का दान दें. आपके लिए साबून, अगरबत्ती, चंदन, गुलाब फूल, परफ्यूम, क्रीम, पॉवडर, इत्र से लेकर हर वह चीज उपलब्ध है, जिसमें खुशबू है.

मीन : पायल का दान दें. आपकी राशि के लिए पैरों की पायल देना शुभ है, तो आप बाजार से चांदी के अलावा चांदी से मिलती जुलती धातु की पायल भी खरीद सकते हैं.

The post मकर संक्रांति : सुहागन महिलाएं बांटेगी 14 वस्तुएं, खरीदी की बढ़ी भीड़, राशि अनुसार बांटे ये सामान … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/makar-sankranti-suhagan-women-will-distribute-14-items-increased-rush-of-purchases-distribute-these-items-according-to-the-amount/