Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजधानी में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व: शहर में जगह-जगह होंगे रावण दहन, 50 से ज्यादा इलाकों में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में दहशरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। भोपाल के छोला मैदान समेत दो दर्जन स्थानों पर रावण दहन होगा। 51 फीट से लेकर 61 फीट तक रावण के पुतले का दहन होगा। शहर में ही करीब 250 जगह गली, मोहल्ले व कॉलोनियों में रावण दहन होगा। दशहरे को लेकर लोगों में उल्लास नजर आ रहा है। दोपहर 2 बजे से 50 इलाकों का रूट डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 जारी किया है। असुविधा होने पर संपर्क कर सकते है।

भोपाल शहर में किसी भी प्रकार का भारी वाहन खजूरी बायपास मुबारकपुर चैराहा, नया बायपास लांबाखेडा, चैपडाकला बायपास, पटेल नगर, भानपुर, बेस्ट प्राईज, करौंद चैराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चैराहा, सुभाष नगर फाटक, जिंसी चैराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर, मिसरौद 11 मील से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

24 अक्टूबर महाकाल आरती दर्शन: विजयादशमी पर भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार

यहां होगा रावण दहन

बैरागढ़ दशहरा मैदान, गांधीनगर दशहरा मैदान, कोहेफिजा दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान, हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान, अशोका गार्डन दशहरा मैदान, जंबूरी दशहरा मैदान, अयोध्या नगर दशहरा मैदान, भेल दशहरा मैदान, एमवीएम कॉलेज दशहरा मैदान, विट्टन मार्केट दशहरा मैदान, लहारपुरा दशहरा मैदान, 5 नंबर बस स्टॉप दशहरा मैदान, ओल्ड कैंपियन दशहरा मैदान, टीटी नगर दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, शाहपुरा दशहरा मैदान, कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड दशहरा मैदान।

Vijyadhashmi 2023- दशहरा के दिन जरूर करें इन दो पौधों की पूजा, प्रसन्न होती है माँ लक्ष्मी

यहां रहेगा टैफिक डायवर्सन

  • खजूरी बाइपास मुबारकपुर चौराहा, नया बाइपास लांबाखेड़ा, चौपाड़ा कलां बाइपास, पटेल नगर, भानपुर, बेस्ट प्राइज, करौंद चौराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, सुभाष नगर फाटक, जिंसी चौराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर, मिसरोद 11 मील से भारी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर सकेंगे।
  • भानपुर चौराहे से छोला दशहरा मैदान की ओर सिर्फ हल्के और टू व्हीलर वाहन आ सकेंगे जो दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे। -बाकी सभी वाहन जिन्हें नादरा बस स्टैंड या डीआईजी बंगला की तरफ जाना है वे सभी वाहन बेस्ट प्राइज तिराहा कृषि उपज मंडी, जेपी नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा या गणेश मंदिर छोला अंडर ब्रिज होकर नादरा की ओर जा सकते हैं।
  • विदिशा या बैरसिया की ओर से नादरा बस स्टैंड या पुतलीघर बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सभी बसें भानपुर चौराहा/ बेस्ट प्राइज तिराहे तक ही आ सकेगी। -शाम 6 बजे से बसें नादरा बस स्टैंड या पुतलीघर बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगी।
  • श्री राम विजय रथ यात्रा के दौरान जब रथ यात्रा नादरा बस स्टैंड पहुंचेगी, तब भोपाल टॉकीज चौराहा और अल्पना तिराहा से सभी प्रकार के वाहन नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ-जा सकेंगे।
  • रथ यात्रा के छोला रोड में प्रवेश करने वाले वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग काजी कैंप, डीआईजी बंगला से जेपी नगर तिराहा, कृषि उपज मंडी के सामने से बेस्ट प्राइज होते हुए छोला दशहरा मैदान जा सकते हैं।
  • छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किंग के लिए रेलवे गोदाम के पास पार्किंग, टिंबर मार्केट पार्किंग/ स्टेडियम के पास व्यवस्था की गई है।
  • भेल दशहरा मैदान में रावण दहन के दौरान चेतक ब्रिज, अन्ना नगर, केरियर कॉलेज, बीएचईएल गेट नंबर 6 तक,सीक्यूरिटी लाइन तिराहा, हेमा स्कूल से अन्ना नगर कैरियर कॉलेज तिराहा तक, सिक्यूरिटी लाइन हेमा स्कूल चौराहा से बीएचईएल सद्भावना चौराहे तक यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इस मार्ग का वैकल्पिक मार्ग एमपी नगर चेतक ब्रिज से अवध-पुरी जाने वाले वाहन अन्ना नगर से दायें मुड़कर हबीबगंज मस्जिद तिराहा से बायें मुड़कर जवाहर लाल नेहरू गुलाब उद्यान से बायें मुडकर बीएचईएल से अवधपुरी की ओर आवाजाही कर सकेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

https://lalluram.com/mp-dussehra-festival-will-be-celebrated-with-pomp-in-bhopal-traffic-will-be-diverted-in-more-than-50-areas/