Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : गरीबों के जीवन में भाजपा सरकार ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाया

0 गौरीनगर में डॉ. रमन सिंह जोशीला स्वागत

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह आज अपने प्रचार अभियान के महत्वपूर्ण चरण रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क करते हुये पटरी पार क्षेत्र को छान मारा। सबसे पहले वे गौरी नगर पहुंचे जहॉ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। डॉ. सिंह के पहुंचते ही चारो तरफ पटाखें फूटने लगे। कार से उतरते ही लोग स्वागत के लिये उमड़ पड़े, फूलों की वर्षा होने लगी, फूल-मालाओं से उन्हे सराबोर कर दिया गया, पूरा माहौल डॉ. रमन सिंह जिंदाबाद के नारों से गंूज उठा।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान उपस्थित नागरिकों व महिलाओं की भारी भीड़ को संबोधित करते हुये डॉ. सिंह ने कहा कि उनके डेढ़ दशक के कार्यकाल में गौरी नगर सहित क्षेत्र में विकास के सारे बहुप्रतिक्षित कार्य हुये, गौरी नगर अंडरब्रीज का काम प्रारंभ हो चुका है, दिल्ली से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होनें अपने कार्यकाल में समाज के सभी वर्गो के लिये चाहे वह आम नागरिक हो, किसान हो, मजदूर हो, व्यवसाय जगत से जुड़े लोग हो प्रत्येक के लिये योजना बनाकर कार्य किया वह उन्हे उनका समुचित लाभ दिलाया। एक रूपये किलों चॉवल की उनकी योजना बेहद लोकप्रिय रही इससे गरीबों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है, शहर के विकास का कीर्तिमान स्थापित हुआ, स्मार्टकार्ड के जरिये नागरिकों को ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई, मुख्यमंत्री सड़क योजना से एक-एक गॉव को जोड़ा गया, सिंचाई सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को एक सशक्त माध्यम बनाकर उसे स्थापित किया गया। सबका साथ-सबका विकास एवं सबका विश्वास इन्ही नीतियों को अंगीकार कर व सदैव आमलोगों की सेवा में हमेशा समर्पित रहेंगे। संबोधन के पश्चात् श्री सिंह गौरी नगर स्थित मॉ शीतला मंदिर में जाकर पूजा-अर्चन कर माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया एवं इसके बाद उनका भव्य विशाल रोड शो व जनसंपर्क का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो स्टेशनपारा पहुंचा, जहॉ स्टेशनपारा तिराहे में उनका जोरदार स्वागत किया गया तत्पश्चात् काफिला आगे चिखली, शांति नगर की ओर बढ़ा, जनसम्पर्क करते हुये पुराना ढाबा पहुंचे यहॉ से नया ढाबा तक उनका रोड शो संपन्न हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी सड़क के दोनो ओर खड़े होकर डॉ. रमन का अभिवादन स्वीकार करते रहे, महिलायें छज्जों में खड़ी होकर डॉ. सिंह पर फूल बरसाते हुये देखी गई, रोड शो व जनसम्पर्क में आमलोगों की भारी भीड़ उमड़ी इस दौरान प्रमुख रूप से अशोक लोहिया, योगेशदत्त मिश्रा, अमर लालवानी, शिव वर्मा, किशुन यदु, कोमल सिंह राजपूत, राजेश श्यामकर, भावेश बैद, सुमीत भाटिया, हर्ष रामटेके, रघुवीर वाधवा, अशोक लोहिजय शर्मा, ऋषिदेव चौधरी, सज्जन सिंह ठाकुर, पारूल जैन, संगीता मिश्रा, डॉ. रेखा मेश्राम, गगन आईच, गोलू सूर्यवंशी, प्रखर श्रीवास्तव, सुनील बाजपेई, राजू वर्मा, मनोज निर्वाणी, पंकज कुंजरेकर, अशोक वर्मा, इशान शर्मा, आसु सिंह, मुकेश शर्मा, उज्जवल कसेर, अशोंक निर्मलकर, रफीक खान, मीना देवी, सोमेश साहू, रोहित यादव, विवेक शर्मा, अनुराग चौरसिया, आशीष डोंगरे, पिंटू वर्मा, चिंटू सोनकर, राजू सिंह, पिं्रस भाटिया, मंगला पथौड़े, पुनीत निषाद, रोहित पाटिल, शिव नेताम, मोहित यादव, चंदू नेताम, विश्राम नेताम, आशीष युसूफ, नूतन वैष्णव, हरि यादव, अमित मसीह, कन्नू विश्वकर्मा, रामपाल गायकवाड़, संतोष गढ़ेवाल, भारत जाधव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहें।

The post राजनांदगांव : गरीबों के जीवन में भाजपा सरकार ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाया appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=111247