Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव: नवाज खान फरार, युकां अध्‍यक्ष से पुलिस ने की पूछताछ

डोंगरगढ़। राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा में आने वाला सेवा सहकारी मर्यादित छीपा धान केन्द्र के समिति प्रबंधक गोवर्धन वर्मा आत्महत्या, छीपा समिति से 28 लाख रुपये के धान की कमी एवम् किसानों के लोन में अनियमितता के मामले में पूछताछ के लिए सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को बीते दिनों पुलिस थाना डोंगरगढ़ ने नोटिस जारी किया है।

लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नवाज खान आज तक थाने नहीं पहुंचे और मोबाइल भी बन्द कर दिया है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम नवाज खान के घर, फार्म हाउस, राइस मिल सहित परिजनों के घर जा कर पूछताछ जारी रखा। इसी क्रम में आज युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप को पूछताछ करने थाने में बुलाया गया और काफ़ी देर थाने में बिठाए रखा गया। 

कांग्रेसी पहुंचे थाने

संदीप को थाने में बठाए जाने की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार विनोद वर्मा, कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह सहित सभी कार्यकर्ता डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से विनोद वर्मा ने पूछा की नवाज़ खान के ऊपर कोई अपराध कायम हुआ है। अगर नहीं हुआ है, तो सिर्फ पूछताछ के नाम पर ऐसे आप घंटों तक हमारे कार्यकर्ताओं को थाने में बिठाना सही है। हमारे कार्यकर्ताओं को घंटों थाने में पूछताछ के नाम पर बिठाकर रखना हमारे चुनाव को प्रभावित करने का काम हैं। आप इसका जवाब दीजिए? थाना प्रभारी सी आर चंद्रा ने कहा कि अपराध तो कायम नहीं हुआ है फिर भी धारा 160 के तहत मामलों में संबंधित व्यक्तियों को थाने बुलाकर पुलिस पूछताछ कर सकती है। प्रक्रिया पूर्ण होने पर हम उनको घर भेज देंगे। 

The post राजनांदगांव: नवाज खान फरार, युकां अध्‍यक्ष से पुलिस ने की पूछताछ first appeared on .

The post राजनांदगांव: नवाज खान फरार, युकां अध्‍यक्ष से पुलिस ने की पूछताछ appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=142890&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be