Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में 77.42 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव 27 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं मेें मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदान में सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता रही। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात मतदान दलों की सकुशल वापसी हो गई है। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में होगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 78.44 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 76.41 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 62.50 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 14 लाख 46 हजार 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 7 लाख 29 हजार 271 पुरूष मतदाता, 7 लाख 16 हजार 971 महिला मतदाता एवं 5 अन्य मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया में 71.97 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 74.38 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 69.57 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 2 लाख 29 हजार 397 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1 लाख 18 हजार 348 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 10 हजार 959 महिला मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा में 75.83 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 77.42 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 74.26 प्रतिशत महिला एवं 100 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 2 लाख 53 हजार 807 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1 लाख 28 हजार 610 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 25 हजार 195 महिला मतदाता एवं 2 अन्य मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ में 78.04 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 78.95 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 77.12 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 73 हजार 520 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 87 हजार 872 पुरूष मतदाता एवं 85 हजार 648 महिला मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ में 79.41 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 80.12 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 78.68 प्रतिशत महिला एवं 33.33 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 67 हजार 696 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 85 हजार 140 पुरूष मतदाता एवं 82 हजार 555 महिला मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में 77.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 78.68 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 75.78 प्रतिशत महिला एवं 100 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 65 हजार 87 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 82 हजार 460 पुरूष मतदाता एवं 82 हजार 625 महिला मतदाता एवं 2 अन्य मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में 82.36 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 82.75 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 81.96 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 68 हजार 437 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 85 हजार 63 पुरूष मतदाता एवं 83 हजार 374 महिला मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में 81.62 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 81.14 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 82.10 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 57 हजार 27 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 77 हजार 548 पुरूष मतदाता एवं 79 हजार 479 महिला मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर में 77.09 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 76.73 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 77.43 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 31 हजार 276 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 64 हजार 140 पुरूष मतदाता एवं 67 हजार 136 महिला मतदाता शामिल है।

The post राजनांदगांव : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में 77.42 प्रतिशत मतदान first appeared on .

The post राजनांदगांव : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में 77.42 प्रतिशत मतदान appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=143170&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d