Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान से मचा सियासी बवाल..

 बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान से सियासी बवाल मच गया है। उनके बयान की बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में निंदा की जा रही है। ऐसे में उनकी कुर्सी पर संकट आ गया है। बीजेपी के साथ ही संत समाज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। चंद्रशेखर महागठबंधन सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री हैं। इससे पहले आरजेडी नेता कार्तिक कुमार और सुधाकर सिंह भी विवादों के चलते अपना पद गंवा चुके हैं।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस को नफरत फैलाने और समाज को तोड़ने वाला ग्रंथ बताया। इसके बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई। बिहार समेत देशभर के तमाम बीजेपी नेता उनसे माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री खुद नफरत फैला रहे हैं। उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, नहीं तो सीएम खुद उन्हें बर्खास्त करें। 

महागठबंधन ने शिक्षा मंत्री के बयान से पल्ला झाड़ा

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर महागठबंधन के नेता भी किनारा कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि रामचरितमानस को नफरत फैलाना वाला ग्रंथ बताने वाला शिक्षा मंत्री का बयान गलत है। वह इसकी घोर निंदा करते हैं। रामचरितमानस एक पवित्र  ग्रंथ है। मंत्री ऐसा कैसे बोले हैं, यह समझ नहीं आ रहा है। उन्हें बयान वापस लेना चाहिए।

आरजेडी के मंत्री ने बताया चंद्रशेखर का निजी बयान

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान से उनकी खुद की पार्टी आरजेडी भी पल्ला झाड़ती हुई नजर आ रही है। आरजेडी कोटे से नीतीश सरकार में पीएचईडी मंत्री ललित यादव ने चंद्रशेखर की रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी को उनका निजी बयान करार दे दिया।

सीएम नीतीश क्या बोले?

आरजेडी की सहयोगी जेडीयू ने भी शिक्षा मंत्री के बयान से किनारा किया है। सीएम नीतीश कुमार से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। दरंभगा में गुरुवार को सीएम ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे की जानकारी नहीं है। शिक्षा मंत्री से बात करके पूछेंगे।

चंद्रशेखर अपने बयान पर अडिग

दूसरी ओर, देश भर में विरोध होने के बावजूद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयान पर अडिग हैं। चंद्रशेखर ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई पढ़कर सुनाई और कहा कि इसमें जातियों के आधार पर भेदभाव की बात कही गई है। 

चंद्रशेखर की जाएगी कुर्सी? 

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर विवाद होने से सियासी पारा गर्माया हुआ है। ऐसे में राजनीतिक हलके में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रामचरितमानस पर टिप्पणी करके उन्होंने अपनी कुर्सी दांव पर लगा दी है। इससे पहले भी आरजेडी कोटे से दो मंत्री विवादों में आ चुके हैं और उन्हें नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।

कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह के खिलाफ बिल्डर का अपहरण का केस चल रहा है। उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था और वे मंत्री पद की शपथ ले रहे थे। विवाद होने पर कुछ मंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

इसके बाद आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। इसके चलते उन्हें कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

The post शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान से मचा सियासी बवाल.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/45778