Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
24 घंटे मशक्कत के बाद भी नहीं मिला पंकज…मगरमच्छों ने बढ़ाई लोगों की चिन्ता…अभी तक गोताखोरों के हाथ नहीं लगा मछुआरा

बिलासपुर—खूंटाघाट डैम में नाव पलटने के 24 घंटे बाद भी लापता दूसरे युवक को गोताखार की टीम पता नकामयाब रही है। यद्यपि नाव पलटने की समय एक युवक पहले ही तैरकर बाहर आ गया है। पिछले 20 घंटे से गोताखोरों की टीम गायब युवक की तलाश कर रही है। उलेकिन अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लोगों के बीच अलग अलग आशंकाएं है। जानकारों की माने तो खूंटाघाट डैम में खतरनाक दर्जनों मगरमच्छ हैं।

बताते चलें कि बुधवार शाम को दो मछुआरे खूंटाघाट में नाव लेकर मछली आखेट करने गए। नाव में राहुल केवट अपने छोटे भाई पंकज के साथ खूंटाघाट डैम में मछलियां पकड़ रहा था। इसी दौरान तेज आंधी-तूफान में बैलेंस बिगड़ने से नाव पलट गई। दोनों भाई डूबने लगे। आसपास के लोगों ने नाव पलटते देखा और बचाने का प्रयास भी किया। लोगों की मदद से किसी तरह राहुल खुद को बचाकर डैम के किनारे पहुंच गया। मदद के बावजूद पंकज गहरे पानी में खो गया।

घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने तत्काल एडीआरएफ टीम को बुलाया। अधिकारियों के निर्देश SDRF की टीम, लापता मछुआरे की तलाश में जुट गयी। लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर रात्रि खोजबीन को बन्द करना पड़ा।

गुरुवार की सुबह दुबारा एसडीआरएफ की टीम खूंटाघाट डैम पहुंची। दिनभर तलाशी के बाद भी लापता पंकज का पता नहीं लगाया जा सका है। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम मछुआरे की तलाश में जुटी है। इस दौरान लोगों के बीच अलग अलग आशंकाओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया है। लोगों की माने तो डैम में दर्जनों खुंखार मगरमच्छ हैं। कहीं पंकज के साथ किसी प्रकार की अनहोनी ना हो।

https://www.cgwall.com/even-after-24-hours-of-efforts-pankaj-was-not-found-crocodiles-increased-peoples-concern-the-fisherman-has-not-yet-been-caught-by-divers/