उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी साली की हत्या कराने के लिए 40 हजार रुपये का पर्सनल लोन लिया. इसके बाद आरोपी ने दो लोगों को सुपारी देकर पहले पीड़िता का गैंगरेप कराया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य अभी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार, इस वारदात को बीते 21 जनवरी को मेरठ में नानू नहर के पास अंजाम दिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी 21 वर्ष की साली की हत्या की साजिश रची. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह अक्सर ब्लैकमेल करती थी. इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची. उसने शुभम नाम के युवक से संपर्क किया. शुभम ने उसे दीपक नाम के शख्स से मिलवाया, जो हत्या के लिए तैयार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई. इसके लिए 30,000 में डील हुई. आरोपी ने 40,000 हजार रुपये का कर्ज लिया और 10,000 रुपये एडवांस में दे दिए, बाकी 20,000 रुपये हत्या के बाद देने की बात कही. इसके बाद 21 जनवरी को आरोपी जीजा, शुभम और दीपक तीनों स्कूटी से लड़की को लेकर नहर के पास गए, वहां उन्होंने पहले गैंगरेप किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया.