सरकारी राशन दुकान में 50 लाख रुपए के 800 क्विंटल अनाज की हेराफेरी के मामले में 4 समितियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये पूरा मामला बिलासपुर ज़िले का बताया जा रहा है, जहां राशन हेरफेर करने के कारण कोटा एसडीएम ने कोंचरा, सोनपुरी, आमामुड़ा, और कर्रा की समितियों को सस्पेंड कर दिया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल बाज़ार में बेचकर, समितियों ने सरकार के साथ हेरफेर तो की ही, साथ ही उनके भ्रष्टाचार के कारण जनता को भी राशन उपलब्ध नहीं हुआ।