न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के नगर पालिका कोतमा के तत्कालीन पार्षद निब्बू लाल रिमहा 2022 के आम चुनाव के ठीक पहले से लापता हैं। जिसकी शिकायत परिजनों ने कोतमा थाने में की थी । इसके बाद भी तत्कालीन पार्षद को कोतमा पुलिस नहीं ढूंढ पाई। जिसको लेकर ब्लाॅक युवा कांग्रेस ने ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कांग्रेस पार्टी के नेता तत्कालीन पार्षद के लापता होने के संबंध में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाए। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
ब्लाॅक युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में बताया कि निब्बू लाल रिमहा वार्ड क्रमांक 7 नगर पालिका परिषदकोतमा से विगत कई वर्षों से कांग्रेस पाटी के अधिकृत पार्षद चुने जा रहे थे। रिमहा पार्टी के मजबूत और दमदार दलित नेता थे। कांग्रेस पार्टी व समाज हित सभी कार्यों में अग्रणी भूमिका रखते थे। पार्षद रहते हुआ रिमहा हमेशा अपने वार्ड की जनता के सेवा में लगे रहते थे। वह लगातार कई बार वार्ड क्रमांक सात से पार्षद चुने गए।
MP में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत: ट्रक के नीचे दबने से एक ही परिवार के चार लोगों ने तोड़ा दम
उनका अचानक, असमय, नगर पालिका परिषद कोतमा के आम चुनाव 2022 के ठीक पहले लापता हो जाना किसी बड़े राजनीतिक षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। रिमहा के लापता होने की शिकायत परिजनों ने कोतमा थाने में की थी। पुलिस ने शिकायत के संबंध में आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। ब्लॉक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कहना है कि यदि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post 9 माह से पूर्व पार्षद लापता: पुलिस नहीं लगा पा रही पता, ब्लॉक युवा कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं होने पर दी ये चेतावनी appeared first on Lalluram.