दिल्ली।कोरोना वायरस ट्रैकिंग मोबाइल एप ‘आरोग्य सेतु’ (Aarogya Setu APP) पर पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अब इस एप पर निजता के उल्लंघन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर सरकार ने जवाब दिया है. ‘आरोग्य सेतु’ की टीम ने बुधवार सुबह एक बयान जारी कर एप में डाटा सुरक्षा को नुकसान और निजता के उल्लंघन (Violance of Privacy) को गलत बताया है. टीम ने कहा है कि इस एप के जरिए यूजर की निजता का उल्लंघन कतई नहीं हो रहा है.आरोग्य सेतु की टीम ने बताया कि एक हैकर ने कुछ सवाल उठाए थे, लेकिन आरोग्य सेतु एप में कोई खामी नहीं पायी गई है. हम लगातार टेस्टिंग और अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
एक हैकर ने इससे पहले आरोग्य सेतू को टैग करके ट्विटर पर दावा किया था कि इस एप से नौ करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है. बता दें कि फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैपटिस्ट ने आरोग्य सेतू एप को लेकर बड़ा दावा किया था. उनके अनुसार इस एप में काफी खामी है. हैकर ने ट्वीट किया कि Aarogya Setu एप की सिक्योरिटी में गड़बड़ी मिली है. नौ करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है. क्या आप प्राइवेट में कॉन्टेक्ट कर सकते हैं?’’
वहीं इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरोग्य सेतु एप पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने दावा किया था कि आरोग्य सेतु एप एक जटिल सर्विलांस सिस्टम है.
The post Aarogya Setu APP पर उठ रहे सवालों पर सरकार का जवाब,एप में कोई खामी नहीं,निजता का उल्लंघन नहीं appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.