वौकेशा (अमेरिका) : मिल्वौकी के उपनगर वौकेशा में रविवार को क्रिसमस परेड में शामिल लोगों को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी। गाड़ी ने अंधाधुंध तरीके से 40 से ज्यादा वयस्कों और बच्चों को निशाना बनाया। शहर की पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस हादसे में कुल पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई […]
The post Big Accident : क्रिसमस परेड के दौरान हुआ भीषण हादसा, परेड में शामिल लोगों को कुचलती हुई निकल गई SUV, 5 की मौत- 40 घायल; मची चीख-पुकार appeared first on FatafatNews.Com.