Bilaspur News। कलेक्टर अवनीश शरण ने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार मुकेश देवांगन अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर से तहसीलदार बिलासपुर बनाए गए हैं।
वही तहसीलदार बिल्हा लखेश्वर प्रसाद किरण अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर होंगे।
तहसीलदार राजेंद्र भारत को तहसीलदार बिल्हा ,जयंती देवांगन तहसीलदार मस्तूरी और नायब तहसीलदारों में मनीषा झा नायब तहसीलदार कोटा ,विभोर यादव नायब तहसीलदार मस्तूरी ,समर्थ थवाईत नायब तहसीलदार बेलगहना और नेहा कौशिक नायब तहसीलदार सकरी में पोस्टिंग की गई है।