बीएमसी कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह इकबाल चहल को बीएमसी का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बता दें कि हाल ही में बीएमसी ने राज्य सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए मुंबई में जरूरी सामान के अलावा सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था. चीफ सेक्रेटरी अजय मेहता और BMC कमिश्नर प्रवीण सिंह परदेशी के बीच पिछले कई दिनों से टकराव चल रहा था. ये टकराव तब देखने को मिला जब महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी ने सर्कुलर जारी कर कहा था कि रेड जोन के इलाकों में भी स्टैंड अलोन दुकानें खुल सकती हैं.
प्रवीण परदेशी मई 2019 में बीएमसी के कमिश्नर बने थे. उनका कार्यकाल एक साल का रहा. महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार हो गई है. मुंबई में 11394 केस हैं. गुरुवार को 24 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र की राजधानी में अब तक 437 लोग दम तोड़ चुके हैं. गुरुवार को यहां 680 नए केस सामने आए. मुंबई मेट्रो रेल के पूर्व एमडी अश्विनी भिडे को अतिरिक्त नगर आयुक्त (बीएमसी) के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.