रायपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि नाश्ता करते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद तत्काल उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उपचार जारी है.
उन्हें रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी तबीयत गंभीर बताई जा रही है. विशेष डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक अजीत जोगी को सुबह बीपी लो होने के कारण दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि जोगी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
The post Breaking : पूर्व CM अजीत जोगी की बिगड़ी तबीयत.. निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती appeared first on FatafatNews.Com.