रायपुर. कोविड- 19 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. भिलाई में 26 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 59 पहुंच चुकी है.एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. महिला को उपचार के लिए एम्स लाया जाएगा.
कुल पीड़ितों की स्थिति:-
कोरबा में 28,
दुर्ग में 10,
रायपुर में 07,
कवर्धा में 06,
सूरजपुर में 06,
बिलासपुर में 01,
राजनांदगांव में 01,
अब तक कुल 36 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
The post Breaking : प्रदेश इस जिले से मिली 26 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव.. प्रदेश में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या पहुंची 59.. appeared first on FatafatNews.Com.