रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी ख़बर है. दरअसल, प्रदेश के 06 और कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं.
दुर्ग से 06 पुरुष रोगियों को रविवार को AIIMS रायपुर द्वारा छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में, AIIMS रायपुर में COVID-19 के 10 मरीजों का उपचार चल रहा है. सभी की हालत स्थिर हैं.
इसकी जानकारी AIIMS रायपुर, ने Tweet कर दी है.
The post Breaking : प्रदेश के 06 और कोरोना मरीज़ हुए स्वस्थ्य, AIIMS ने Tweet कर दी जानकारी.. अब बचे 10… appeared first on FatafatNews.Com.