बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में नई याचिका लगाई है। जिसमें जीपी सिंह ने एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। बता दें कि रायपुर में जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह, उगाही और अन्य मामलों में एसीबी ने मामला दर्ज किया है।
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जीपी सिंह और उनके निकट संबंधियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापे में जीपी और उनके संबंधियों से लगभग 10 करोड़ रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिलने की जानकारी दी गई थी। एसीबी की कार्रवाई के बाद पुलिस ने IPS जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था।
बताया जाता है कि सिंह के निवास पर पुलिस छापे के दौरान एक डायरी फेंकी हुई मिली थी, जिसमें तमाम लेन-देन का जिक्र करने के साथ किस तरह से सरकार को गिराने की साजिश लिखी हुई थी। इस पर उच्चाधिकारियों को जानकारी होने के बाद पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post Breaking News : निलंबित IPS जीपी सिंह की याचिका पर क्या हो सकता है अदालत का फैसला, हाइकोर्ट में आज होगी सुनवाई appeared first on The Rural Press.