कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बाल यौन शोषण (Child Sexual Abuse) मामले को लेकर मंगलवार को CBI ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। मामले में CBI ने 14 राज्यों के 77 ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक चीजों को भी एजेंसी ने जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक टीम ने राहुल राणा …
The post CBI Action in Child Sexual Abuse Case: बाल यौन शोषण मामले में CBI ने ग्वालियर में मारा छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हाथ appeared first on लल्लूराम.