बिलासपुर/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गल्र्स स्कूल में 15 फीट के अजगर घुस आने से छ़ात्राओं में दौड़ा भागी मच गई। स्कूल की टीचर्स ने जब इस बात की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को दी, तब टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।
खिड़की पर चढ़ा था अजगर
जानकारी के मुताबिक, जिले के पेंड्रा स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्राएं रोज की तरह पढ़ने पहुंची थी। उस दौरान स्कूल के स्टाफ भी स्टाफ रूम में थे। तभी बाहर से गुजर रही एक छात्रा की नजर खिड़की में चढ़े अजगर पर पड़ गई। छात्रा उस अजगर को देखते ही डर गई। उसने अपने साथियों को भी इस बात की जानकारी दी। इसके बाद सभी छात्राएं अजगर को देखने पहुंच गईं और सभी डर गईं।
रेस्क्यू टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ा
छात्राओं की भीड़ को देखकर टीचर्स को भी इस बात की जानकारी लगी, तब स्नेक रेस्क्यू टीम के द्वारिका कोल को इसकी जानकारी दी गई।
The post CG-गर्ल्स स्कूल में घुसा 15 फीट का अजगर, मची दौड़ा भागी, रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा appeared first on The Rural Press.