रायपुर। राज्य शासन ने गुरुवार को नए जिलों में कलेक्टर एसपी की पदस्थापना आदेश जारी किए है।जारी आदेश अनुसार जगदीश सोनकर को प्रस्तावित जिला खैरागढ़ -छुई खदान- गंडई ,एस जयवर्धन को प्रस्तावित जिला मोहला- मानपुर चौकी और डी राहुल वेंकट को प्रस्तावित जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस राजेश कुकरेजा को सारंगढ़ – बिलाईगढ़, श्रीमती अंकिता शर्मा को खैरागढ़- छुई खदान- गंडई और येदु वेल्ली अक्षय कुमार को मोहला- मानपुर -अंबागढ़ चौकी के एस पी के रूप में पदस्थ किया गया है।
The post CG- नए जिलों में कलेक्टर SP पोस्टिंग,देखे सूची appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.