Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG Assembly Election – जिले के 20 पिंक मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों की 140 महिला अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
CG Assembly Election/कोण्डागांव/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिला मतदाताओं की विशेष सहायता तथा सहूलियत के लिए पिंक बूथ बनाये जा रहा हैं। जिसके लिए महिला कर्मचारियों के लिए शनिवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय में किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला पीठासीन अधिकारियों को पिंक बूथ की अवधारणा एवं पिंक बूथ के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदान केन्द्रों की पहचान की गई है, जहां विगत चुनाव में महिला मतदाताओं के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर पिंक बूथ निर्धारित किए गए है।

CG Assembly Election/इन पिंक बूथ चिन्हित मतदान केन्द्रों में सुरक्षा से लेकर पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के रूप में महिलाएं ही होगी।

CG Assembly Election/उन्होंने इन केंद्रों में पीठासीन अधिकारियों की निर्वाचन कार्य में अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए पिंक बूथ के सफल संचालन के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में ध्यान पूर्वक जानकारी प्राप्त करने को कहा ताकि मतदान के दिन आप पूरी तरह तैयार रहकर मतदान करवा सकें। उन्होंने सभी मतदान दलों को स्वयं पूरे ईव्हीएम को व्यवस्थित करने और उसके संचालन को करने का प्रशिक्षण देने के मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए।

मतदान प्रशिक्षण में सभी मतदान दलों के अधिकारियों को ईव्हीएम, वीवीपैट संचालन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु ब्रेल लिपी से मतदान, मतदान संबंधी प्रपत्र भरने, डाकमत मतपत्र सहित अन्य कार्यों को विस्तार से बताया गया।

ज्ञात हो कि जिले के दोनों विधानसभाओं केशकाल एवं कोण्डागांव में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाये जाने हैं। जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी। सभी 140 मतदान अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

The post CG Assembly Election – जिले के 20 पिंक मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों की 140 महिला अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/training-given-to-140-women-officers-of-polling-parties-for-20-pink-polling-stations-of-cg-assembly-election-district/