CG Election 2025-नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के नगरीय निकायों में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए हैं।
CG Election 2025-नाम वापसी के बाद नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव से अध्यक्ष पद हेतु 03 एवं पार्षद के लिए 54 अभ्यर्थी, नगर पंचायत फरसगांव से अध्यक्ष पद हेतु 02 और पार्षद हेतु 35 अभ्यर्थी तथा नगर पंचायत केशकाल से अध्यक्ष पद हेतु 05 और पार्षद पद हेतु 55 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल होंगे।
CG Election 2025-नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु नरेन्द्र देवांगन, नरपति पटेल और नीलकंठ शार्दूल का नाम शामिल है। इसी प्रकार नगर पंचायत फरसगांव से अध्यक्ष पद हेतु प्रशांत पात्र ‘गोलु’ और उग्रेश चंद मरकाम और नगर पंचायत केशकाल से अध्यक्ष पद हेतु गोपाल बघेल, पितांबर नाग, रमेश कुमार नेताम, अंजु बेलसरिया और बिहारी लाल शोरी का नाम शामिल है।
CG Election 2025-उल्लेखनीय है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को होगी। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए ईव्हीएम से मतदान होगा। मतदाताओं को इस प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के रिटर्निंग ऑफिसर श्री अजय उरांव के मार्गदर्शन में ज्ञान ज्योति शासकीय प्राथमिक शाला लोहारपारा और शासकीय माध्यमिक स्कूल डोंगरीपारा में ‘जागव बोटर (जाबो)’ अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में मतदाताओं को ईव्हीएम के उपयोग, मतदान प्रक्रिया, और अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु मतदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।