Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG–IAS Renu Gonela Pillay: छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम की चेयर मैन कौन है, 2028 में होंगी रिटायर, जानिए उनके बारे में….

CG–IAS Renu Gonela Pillay: रायपुर। सरकार ने मार्च महीने में आदेश निकाल कर आईएएस रेणु गोनेला पिल्ले को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यसायिक परीक्षा मण्डल का प्रभार सौंपा है। पिछली सरकार में रिटायर्ड आईएएस डॉक्टर आलोक शुक्ला माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रभार में थे। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रभारी के तौर पर मनोज पिंगुआ कुछ दिनों तक अध्यक्ष रहें थे।

सरकार ने मार्च महीने में आदेश निकाल कर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को माध्यमिक शिक्षा मण्डल और व्यायसायिक परीक्षा मंडल का पूर्णकालिक प्रभार सौंप दिया है। रेणु पिल्ले 1991 बैच की आईएएस हैं। तेजतर्रार आईएएस में उनकी गिनती होती है। आइए जानते हैं उनके बारे में…

आईएएस रेणु पिल्ले का जन्म और शिक्षा:–

आईएएस रेणु पिल्ले का पूरा नाम रेणु गोनेला पिल्ले है। वे छत्तीसगढ़ कैडर की 1991 बैच की आईएएस अफसर है। वे मूलतः आंध्रप्रदेश की रहने वाली है। उनका जन्म 16 फ़रवरी 1968 को हुआ है। उन्होंने समाज शास्त्र विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रेणु पिल्ले आईएएस बनीं। उन्होंने 11 अक्टूबर 1992 को आईएएस की सेवा ज्वाइन की।

पारिवारिक जीवन:–

आईएएस रेणु पिल्ले के पति संजय पिल्ले छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के अफसर हैं। जुलाई 2023 में ही वे सेवानिवृत हुए हैं। रिटायर होने से पहले संजय पिल्ले जेल डीजी के पद पर थे। रिटायर होने के बाद सरकार ने उन्हें इसी पद पर संविदा में डीजी बनाया था। आईएएस रेणु पिल्ले के पुत्र अक्षय पिल्ले ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 2017 में एनआईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री ली है। फिर उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 2021 यूपीएससी 51 रैंक लाकर क्रेक किया है। वर्तमान में रेणु पिल्ले के पुत्र अक्षय पिल्ले उड़ीसा कैडर के आईएएस अफसर हैं।

रेणु पिल्ले का प्रोफ़ेशनल कैरियर:–

आईएएस रेणु पिल्ले ने 15 सितंबर 1991 को आईएएस की सेवा ज्वाइन की थी। उसके बाद वे छत्तीसगढ़ शासन के कई महत्वपूर्ण विभाग सम्हाल चुकी हैं। वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सचिव रहने के अलावा विकास आयुक्त के प्रभार में भी थी। ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संस्थान की महानिदेशक रहीं। इसके अलावा रेणु पिल्ले राज्य प्रशासनिक अकादमी की महानिदेशक भी रहीं। 2019 में रेणु पिल्ले को केंद्र सरकार ने एडीशनल सेक्रेट्री इंपैनल किया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अपर सचिव रहने के साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग समेत कई विभागों में रेणु पिल्ले रहीं। जून 2020 में प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर रेणु पिल्ले पदोन्नत हुईं थीं। पदोन्नति के तुरंत बाद उन्हें कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया। उसी समय महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया।

2028 में है सेवानिवृत्ति बन सकती हैं मुख्य सचिव:–

आईएएस रेणु पिल्ले वर्तमान में अपर मुख्य सचिव रैंक की अफसर हैं। प्रदेश में वे मुख्य सचिव अमिताभ जैन के बाद दूसरे नंबर की सबसे सीनियर अफसर हैं। उनकी सेवानिवृत्ति 2028 में है। इस हिसाब से उनके पास अभी 4 वर्ष का कार्यकाल शेष है। 2025 में अमिताभ जैन के रिटायर होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रेणु पिल्ले प्रदेश की नई मुख्य सचिव हो सकती है। वर्तमान में रेणु पिल्ले माध्यमिक शिक्षा मंडल वह व्यापम की अध्यक्ष के अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की अपर मुख्य सचिव हैं।

https://npg.news/bureaucrats/cg-ias-renu-gonela-pillay-chhatisgarh-madhymik-shiksha-mandal-aur-vyapam-ki-chairman-koun-hau-2028-me-hongi-retire-janiye-unke-bare-me-1263555