CG NEWS:जगदलपुर ।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर आईएएस हरीश एस से मिल कर जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदोन्नति के लिए नव पदस्थ प्रधान पाठक और संघ के पदाधिकारियों की ओर धन्यवाद देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी गई।
जिला कलेक्टर आईएएस हरीश एस से सौजन्य भेंट में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवराज खूंटे ,जिला सचिव गणेश्वर नायक , जिला कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण सिदार ,जिला संरक्षक सामू मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष संतोष सोनवानी, जिला सह सचिव एस एस जॉन,ब्लॉक अध्यक्ष अधीन सोरी, ब्लॉक सचिव हीर सिंह सिहारे , टीकम ठाकुर, राजेन्द्र रावटे और ओमप्रकाश नेताम उपस्थित थे।